TRENDING TAGS :
Jaunpur News: मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने विभागों की समीक्षा बैठक कर दिये स्पष्ट निर्देश
Jaunpur News: सड़कों, सीवर, बिजली और जलजमाव रोकने के कार्य समय पर पूर्ण करने के आदेश
जौनपुर में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने विभागों की समीक्षा बैठक कर दिये स्पष्ट निर्देश (photo: social media )
Jaunpur News: आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में विद्युत विभाग, जल जीवन मिशन, नगर पालिका समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंत्री ने निर्देश दिया कि जिन विभागों द्वारा सड़कों को खोदकर कार्य किया जा रहा है, वे आपसी समन्वय के साथ काम करें, ताकि अन्य विभागों की सेवाएं प्रभावित न हों।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद की सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। जल निगम के अधीक्षण अभियंता से सीवर से जुड़े शेष कार्य और सड़कों के पुनर्निर्माण पर जानकारी लेते हुए मंत्री ने कहा कि जिन स्थानों पर कार्य बाकी है, उनकी सूची प्रस्तुत करें। डूडा विभाग को निर्देश मिला कि सड़क निर्माण तभी शुरू करें जब सीवर, बिजली और गैस आदि के कार्य पूर्ण हो जाएं।
दो महीने में किए गए कार्य का विस्तृत ब्यौरा
जल जीवन मिशन ग्रामीण के एक्सईएन से एफकॉन और वेलस्पन कार्यदायी संस्थाओं के दो महीने में किए गए कार्य का विस्तृत ब्यौरा देने को कहा गया। विद्युत विभाग की समीक्षा में उन्होंने जर्जर तार और पोल बदलने, खुले ट्रांसफार्मरों को ढकने और चिन्हित स्थानों पर युद्धस्तर पर कार्य करने के आदेश दिए।
अधिशासी अधिकारी को नालों की सफाई, जलजमाव रोकने और नियमित सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए पूर्व योजना, फॉगिंग मशीन संचालन और झाड़ियों की कटाई की रणनीति बनाने पर जोर दिया गया।
अंत में मंत्री ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि अपने-अपने विभाग से जुड़े छोटे-बड़े सभी कार्य समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!