TRENDING TAGS :
CM योगी के आवास पर हुई हाई लेवल मीटिंग! मुख्य सचिव समेत आला-अफसरों को सीएम ने दिए क्या-क्या निर्देश
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ राहत, त्योहारों की सुरक्षा, "हर घर तिरंगा" अभियान, ड्रोन नीति और बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा को लेकर अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
Lucknow News
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में बाढ़ की स्थिति, आगामी त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था, ड्रोन संचालन, "हर घर तिरंगा" अभियान और बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में प्रदेश के प्रभारी मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, जिलों के डीएम और एसपी शामिल रहे।
बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्य तेज करने के निर्देश
सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर बाढ़ प्रभावित इलाके में 24×7 कंट्रोल रूम सक्रिय रहे और वहां से हर सूचना नियमित रूप से राहत आयुक्त कार्यालय को भेजी जाए। सीएम ने पीड़ितों को समय से खाद्य सामग्री और आवश्यक राहत सामग्री वितरित करने पर जोर दिया और कहा कि क्वालिटी व क्वांटिटी की जांच रेंडम रूप से होनी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ शरणालयों में महिलाओं और बच्चों की विशेष व्यवस्था की जाए। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और बच्चों के लिए दूध की आपूर्ति हर हाल में हो। वहीं, रेस्क्यू कार्यों में केवल बड़ी नावों का इस्तेमाल किया जाए; छोटी या मझोली नावों पर सख्त प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए।
जर्जर भवनों में न रहें लोग, स्वास्थ्य शिविरों की हो व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जर्जर भवन में न रहे, उन्हें तत्काल बाढ़ शरणालयों में स्थानांतरित किया जाए। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में डॉक्टर्स की टीम भेजी जाए, स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी का परीक्षण किया जाए और आवश्यक दवाएं वितरित की जाएं। कटान से प्रभावित इलाकों पर विशेष नजर रखने की बात भी उन्होंने कही और कहा कि जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत मकान और ज़मीन का पट्टा दिया जाए।
त्योहारों को लेकर सुरक्षा और सुविधाओं के निर्देश
श्रावण मास के अंतिम सोमवार और जन्माष्टमी पर्व को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने मंदिरों में साफ-सफाई, बिजली की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी खुले बिजली के तार न हों और बारिश के दौरान कोई अनहोनी न हो, इसका ध्यान रखा जाए।
रक्षाबंधन के मौके पर यूपी रोडवेज और नगरीय बस सेवाओं में माताओं-बहनों को 08 अगस्त सुबह से 10 अगस्त रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने को कहा गया ताकि जाम की स्थिति न बने।
इस बार 4.6 करोड़ घरों पर लहराएगा तिरंगा
हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह राष्ट्रीय गौरव का अभियान है और प्रदेश के हर नागरिक को इससे जुड़ना चाहिए। इस बार 4 करोड़ 60 लाख तिरंगे फहराने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि 02 से 08 अगस्त तक तिरंगा निर्माण का कार्य पूरा किया जाए। 09 से 12 अगस्त तक तिरंगा यात्रा, मेला और महोत्सव आयोजित हों और 13 से 15 अगस्त के बीच सभी सरकारी, निजी कार्यालयों और घरों पर तिरंगा फहराया जाए।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में सख्त हुए सीएम
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने स्कूल पेयरिंग के मानकों पर खरा न उतरने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आने पाए और पेयरिंग पूरी पारदर्शिता से की जाए।
ड्रोन के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ड्रोन के जरिए फैल रही अफवाहों पर सीएम योगी ने डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ गहन बैठक की। डीजीपी राजीव कृष्ण ने जानकारी दी कि अब तक ड्रोन नीति 2023 के तहत 17 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस 24 घंटे अफवाह प्रभावित इलाकों में पेट्रोलिंग करे और बीट आरक्षी स्थानीय लोगों को जागरूक करें। साथ ही बिना परमिशन ड्रोन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और जरूरत पड़ने पर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाए। उन्होंने चेताया कि यदि अफवाह के चलते कोई अप्रिय घटना होती है तो जिम्मेदार थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारी होंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!