Balrampur News: प्रमुख सचिव ने की बलरामपुर में विकास कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

Balrampur News: प्रमुख सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए।

Pawan Tiwari
Published on: 28 Aug 2025 8:16 PM IST
Chief Secretary reviews development works in Balrampur, gives necessary directions
X

प्रमुख सचिव ने की बलरामपुर में विकास कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश (Photo- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर जनपद में गुरुवार को प्रमुख सचिव एवं नोडल अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा सार्वजनिक उद्यम विभाग ने गुरुवार को बलरामपुर दौरे के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

समीक्षा के दौरान उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पीएम सूर्य घर बिजली योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, पीएम आवास ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास, नई सड़क निर्माण, एम्बुलेंस व टेलीमेडिसिन सेवा, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन फेज-2, ऑपरेशन कायाकल्प, गोवंश संरक्षण, कन्या सुमंगला, ओडीओपी, सीएम युवा स्वरोजगार, विश्वकर्मा श्रम सम्मान और सामूहिक विवाह योजना सहित कई योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।

प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाए। जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की गति तेज करने और पीएम सूर्य घर योजना में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना में अधिक लाभार्थी जोड़ने पर जोर दिया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी विभागीय अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न करें। पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर शिथिलता मिलने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!