Auraiya News: रिश्वत लेते SDM का वीडियो वायरल, CCTV में कैद हुई रिश्वत लेते हुए तस्वीर

Auraiya News: वीडियो वायरल होने के बाद लोग यह सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर सरकारी अधिकारी खुलेआम इस तरह से रिश्वत कैसे ले सकते हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 19 Aug 2025 5:44 PM IST
X

Auraiya News: औरैया जनपद में एसडीएम (सदर) राकेश कुमार सिंह को पद से हटाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, हाल ही में उनके कार्यालय का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्हें मंडी सचिव से लिफाफा लेते हुए देखा गया। वीडियो सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया और प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से राकेश कुमार को उनके पद से हटा दिया। उनकी जगह पर अजय आनंद को नया एसडीएम सदर नियुक्त किया गया है। इस पूरे प्रकरण ने प्रशासनिक महकमे में सनसनी फैला दी है। मामला बीते दिनों का है, जब मंडी सचिव एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एक लिफाफा एसडीएम की टेबल की रैक पर रख दिया।

सचिव के जाने के बाद राकेश कुमार ने वह लिफाफा उठाकर अपनी जेब में रख लिया। पूरी घटना कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। बाद में किसी कर्मचारी ने यह फुटेज निकालकर वायरल कर दी, जिससे मामला तूल पकड़ गया। बताया जा रहा है कि राकेश कुमार सिंह सदर तहसील में तैनात थे और अक्सर विवादों में बने रहते थे।

कई बार वे छुट्टी के दिनों में भी न्यायालय लगाकर आदेश जारी करते थे, जिससे उनके कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे। हालांकि, इस बार रिश्वत से जुड़े वीडियो ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं और मामला सीधे उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया।

वीडियो वायरल होने के बाद जिलेभर में चर्चाएं तेज हो गईं। लोगों में यह सवाल उठने लगे कि आखिर सरकारी अधिकारी खुलेआम इस तरह से रिश्वत कैसे ले सकते हैं। प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन कदम उठाया और राकेश कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया।

डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मामले की जांच एडीएम अविनाश चंद्र मौऱ्या को सौंपी है। प्रशासन का कहना है कि विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नए एसडीएम अजय आनंद की नियुक्ति के बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि अब तहसील के कामकाज में पारदर्शिता और निष्पक्षता देखने को मिलेगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!