×

Auraiya News: बाढ़ संभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक निरीक्षण तेज, ग्रामीणों को दी गई सांत्वना

Auraiya News: उपजिलाधिकारी (एसडीएम) निखिल राजपूत ने राजस्व विभाग की टीम के साथ सिकोड़ी, बड़ेरा और गौहानी कला गांवों का दौरा किया।

Ashraf Ansari
Published on: 10 July 2025 1:58 PM IST
Auraiya News: बाढ़ संभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक निरीक्षण तेज, ग्रामीणों को दी गई सांत्वना
X

 Auraiya News

Auraiya News: औरैया, उत्तर प्रदेश — यमुना नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए औरैया जनपद का प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। तहसील अजीतमल के प्रशासनिक अधिकारी लगातार बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और मौके की स्थिति का गहन मूल्यांकन कर रहे हैं।

एसडीएम ने गांवों का किया दौरा, चौपाल लगाकर लिया जायजा

उपजिलाधिकारी (एसडीएम) निखिल राजपूत ने राजस्व विभाग की टीम के साथ सिकोड़ी, बड़ेरा और गौहानी कला गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित किया और बाढ़ से निपटने की तैयारियों की वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया।

स्वच्छता और राहत व्यवस्था के निर्देश

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संबंधित विभागों को साफ-सफाई कराने, पशुओं के लिए भूसे की व्यवस्था सुनिश्चित करने और मेडिकल टीमों की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा, "प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए जा रहे हैं। घबराने की आवश्यकता नहीं है।"

तहसीलदार ने राहत कार्यों की समीक्षा की

इसी क्रम में तहसीलदार अविनाश कुमार ने अयाना क्षेत्र के जुहीखा और गूंज गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने भी ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर बाढ़ से बचाव, राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। तहसीलदार ने राजस्व विभाग की टीम को सतर्क रहने और हर स्थिति पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक टीमों की सक्रियता से ग्रामीणों में बढ़ा भरोसा

इन दौरों के दौरान लेखपाल, पटवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों को यह भरोसा दिलाया गया कि बाढ़ जैसी किसी भी आपदा की स्थिति में प्रशासन हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।

मौसम को लेकर प्रशासन सतर्क

लगातार हो रही बारिश के मद्देनज़र प्रशासनिक स्तर पर निगरानी और तेज़ कर दी गई है। अधिकारियों की तत्परता और नियमित निरीक्षण से ग्रामीणों में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story