TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: भीरा-पलिया रेलवे लाइन के पास बाढ़ और रिसाव पर प्रशासन अलर्ट एडीएम ने रेलवे के अफसरों संग लिया मौके का जायजा, दिए सतर्कता के निर्देश
Lakhimpur Kheri News: शनिवार को एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने भीरा-पलिया के बीच रेलवे लाइन के पास जलभराव और रिसाव की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
Lakhimpur Kheri News
Lakhimpur Kheri News: बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है। शनिवार को एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने भीरा-पलिया के बीच रेलवे लाइन के पास जलभराव और रिसाव की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों पर निगरानी बढ़ाने और तकनीकी उपायों को तत्काल अमल में लाने के निर्देश दिए।इस दौरान उनके साथ उप जिलाधिकारी पलिया रत्नाकर मिश्रा, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड अजय कुमार, रेलवे विभाग के सब-डिविजनल इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग समेत कई तकनीकी और राजस्व विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए। रेलवे महकमे के जिम्मेदार अधिकारियों को रेलवे ट्रैक और आसपास की भूमि की स्थिति पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां रिसाव की संभावना है, वहां तात्कालिक रूप से सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जाए, ताकि कोई जनहानि या व्यवधान न हो।उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ की स्थिति में समय से पूर्व तैयारियां और विभागों के बीच समन्वय अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने दायित्वों का तत्परता से निर्वहन करें और आपदा प्रबंधन की रूपरेखा के अनुसार कार्य करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!