TRENDING TAGS :
Auraiya News: "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण
Auraiya News: विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम के दौरान महेंद्र बहादुर सिंह ने वृक्षों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वृक्ष न केवल शुद्ध वायुमंडल प्रदान करते हैं, बल्कि कई उपयोगी वस्तुएं भी देते हैं।
"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण (Photo- Social Media)
Auraiya News: उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास विभाग के विशेष सचिव एवं नोडल अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर औरैया में दो दिवसीय दौरे के तहत शहीद पार्क का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
महेंद्र बहादुर सिंह ने वृक्षों को लेकर दिया महत्व
विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम के दौरान महेंद्र बहादुर सिंह ने वृक्षों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वृक्ष न केवल शुद्ध वायुमंडल प्रदान करते हैं, बल्कि कई उपयोगी वस्तुएं भी देते हैं। उन्होंने कहा कि आज की बदलती जलवायु परिस्थितियों में पेड़-पौधों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक हो गया है। वृक्ष धरती की हरितिमा को बनाए रखने में सहायक होते हैं और मानव जीवन की रक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और सुरक्षित वातावरण मिल सके।
पर्यावरण को संतुलन बनाने के लिए हर व्यक्ति
आगे नोडल अधिकारी ने यह भी कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है और हमें अपने स्तर पर वृक्षारोपण जैसे छोटे-छोटे प्रयासों से शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने इस अभियान को व्यक्तिगत श्रद्धांजलि का रूप देते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे प्रत्येक पेड़ को अपनी मां के नाम समर्पित करें, जिससे यह प्रयास एक भावनात्मक जुड़ाव के साथ पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बन सके।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी महेन्द्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार सहित नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के अधिकारीगण, अधिशासी अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण में भाग लिया और पर्यावरण को संरक्षित रखने की शपथ ली।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge