Auraiya News: दो युवकों के शव ट्यूबवेल पर मिले, कोल्डड्रिंक व कीटनाशक से आत्महत्या या हत्या की आशंका

Auraiya News: गांव से कुछ दूरी पर बने एक ट्यूबवेल के बरामदे में दो युवकों के शव एक साथ पड़े मिले। शवों के पास कोल्डड्रिंक की बोतल और कीटनाशक का पाउच मिला।

Ashraf Ansari
Published on: 14 Aug 2025 8:41 PM IST
Bodies of two youths found on tubewell
X

दो युवकों के शव ट्यूबवेल पर मिले, कोल्डड्रिंक व कीटनाशक से आत्महत्या या हत्या की आशंका (Photo- Newstrack)

Auraiya News: औरैया जनपद के एटा ब्लॉक के भागयनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परसईपुर केसंपुर में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव से कुछ दूरी पर बने एक ट्यूबवेल के बरामदे में दो युवकों के शव एक साथ पड़े मिले। मृतकों की पहचान रामबाबू के पुत्र अवनीश (17) और श्री प्रकाश के पुत्र प्रिंस कुशवाह (20) के रूप में हुई है। दोनों युवक बुधवार सुबह करीब 11 बजे घर से बिना बताए निकले थे और देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजन लगातार फोन मिलाते रहे, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया।

गुरुवार सुबह खेतों में काम कर रहे लोगों ने ट्यूबवेल के पास दोनों के शव देखे और तुरंत घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शवों के पास कोल्डड्रिंक की बोतल और कीटनाशक का पाउच मिला। इसके अलावा पास के एक बगीचे में बीयर की खाली बोतलें भी बरामद हुईं, जिससे अंदेशा है कि दोनों ने शराब पी थी।

पुलिस ने आशंका जताई है कि मामला आत्महत्या का हो सकता है, हालांकि ग्रामीणों ने हत्या की भी संभावना व्यक्त की है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक युवक आपस में मित्र थे और अक्सर साथ समय बिताते थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या और हत्या, दोनों ही कोणों से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!