Moradabad News: मुरादाबाद में करंट और सड़क हादसे में दो मासूमों की मौत, गांव में मातम का माहौल

Moradabad News: मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में मंगलवार को करंट लगने और सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। गांव में शोक की लहर।

Sudhir Goyal
Published on: 15 July 2025 6:10 PM IST
Two innocents killed in electricity and road accident in Moradabad, atmosphere of mourning in village
X

मुरादाबाद में करंट और सड़क हादसे में दो मासूमों (आरव और नबिया) की मौत, गांव में मातम का माहौल

Moradabad News: मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव कुलबाड़ा भीखनपुर में मंगलवार को दो दर्दनाक घटनाओं में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चा ई-रिक्शा में करंट लगने से जान गंवा बैठा, जबकि दूसरी घटना में तेज रफ्तार टेंपो ने एक बच्ची को कुचल दिया। दोनों हादसों ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

पहली घटना: चार्जिंग पर लगे ई-रिक्शा में करंट से तीन वर्षीय आरव की मौत

मंगलवार सुबह करीब 8 बजे गांव कुलबाड़ा भीखनपुर में तीन वर्षीय आरव, पुत्र इसरार, घर के बाहर चार्जिंग पर लगे ई-रिक्शा पर जाकर बैठ गया। उसी वक्त रिक्शा में करंट आ गया, जिससे आरव काफी देर तक तड़पता रहा। आसपास के लोगों ने जब उसे देखा, तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी।

परिजन आनन-फानन में आरव को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से गांव में कोहराम मच गया और आरव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

दूसरी घटना: रिश्तेदार के घर जा रही 7 वर्षीय नाविया को टेंपो ने कुचला

करीब दो घंटे बाद, इसी गांव में आरव के ही रिश्तेदार की 7 वर्षीय बच्ची नाविया, जो अपने चाचा जुल्फकार के साथ आरव को देखने जा रही थी, उसे आगरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी। हादसे में नाविया के सिर पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे टेंपो चालक को पकड़ लिया, लेकिन नाविया के परिजनों ने कोई कानूनी कार्यवाही करने से इनकार कर दिया। बच्ची कक्षा 3 की छात्रा थी।

गांव में मातम का माहौल

एक ही दिन और एक ही गांव में दो मासूमों की मौत से गांव में गहरा मातम पसरा हुआ है। परिजन सदमे में हैं और स्थानीय प्रशासन से बिजली और सड़क सुरक्षा पर सवाल पूछे जा रहे हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!