TRENDING TAGS :
Etawah News: दो बेटों की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, एक नदी में डूबा तो दूसरा ट्रेन हादसे का हुआ शिकार
Etawah News: कुछ ही घंटों के अंतराल में दो सगे बेटों की मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
Etawah News
Etawah News: जिले के जसवंतनगर के निलोई गांव के रामप्रकाश जाटव के परिवार पर कहर बनकर टूटा। यहां कुछ ही घंटों के अंतराल में दो सगे बेटों की मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को जब दोनों भाइयों की एक साथ चिताएं जलीं, तो गांव की हर आंख नम थी और हर दिल ग़मगीन।
डूबने से एक भाई की हुई मौत
बताते चले कि 24 वर्षीय सत्यवीर पुत्र रामप्रकाश रविवार शाम अपने दोस्तों के साथ सिरहोल पुल के पास नहर में नहाने गया था। नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बहने लगा। साथियों ने शोर मचाया और बचाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ ही पलों में पानी में समा गया। सूचना पर थाना प्रभारी रामसहाय सिंह मौके पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत और सीओ आयुषी सिंह के निर्देशन में रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अंततः सोमवार सुबह भतौरा के पास गोताखोरों को सत्यवीर का शव बरामद हुआ।
ट्रेन की चपेट में आने से दूसरे भाई की मौत
इधर, छोटे भाई के डूबने की सूचना बड़े भाई इंद्रजीत (28) को हरदोई में मिली, जहां वह कांस्टेबल के पद पर तैनात था। अवकाश लेकर वह घर लौटने के लिए ट्रेन से रवाना हुआ, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। संडीला रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से इंद्रजीत की भी मौके पर ही मौत हो गई।
मां पर टूटा दुखों का पहाड़
दोनों बेटों की मौत की खबर मिलते ही मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पहले ही पति को खो चुकी मां बार-बार बेहोश हो रही थी। ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें संभाला। बताया गया कि सात भाइयों में से एक 2011 में लापता हो गया था, और अब दो बेटों की असमय मृत्यु ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। सोमवार को जब दोनों बेटों की चिताएं एक साथ जलीं, तो गांव में गम और सन्नाटे का ऐसा आलम था, जिसने हर किसी को झकझोर दिया। यह हृदयविदारक घटना लंबे समय तक लोगों के ज़हन में गूंजती रहेगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge