TRENDING TAGS :
Ayodhya News: अयोध्या: यूरिया संकट व किसान मुद्दों पर सपा का जोरदार प्रदर्शन
Ayodhya News: सपा सांसद अवधेश प्रसाद की अगुवाई में किसानों की समस्याओं को लेकर अयोध्या में विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
यूरिया संकट व किसान मुद्दों पर सपा का जोरदार प्रदर्शन (Photo- Newstrack)
Ayodhya News: अयोध्या: सोमवार को यूरिया खाद की क़िल्लत व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद की अगुवाई में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व नेताओं ने रामनगरी अयोध्या में विरोध प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी अयोध्या को सौंपा। इस दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यदि जनपद में किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराई गई व किसानों की अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और जनपद की सभी तहसीलों में विरोध प्रदर्शन होगा जिसकी शुरुआत 28 अगस्त से मिल्कीपुर तहसील से होगी। छुट्टा मवेशी एक तरफ़ जहां किसानों की फसले बर्बाद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की जान भी ले रहे हैं। लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रह रही है। छुट्टा मवेशियों का उचित प्रबंध करने में भाजपा सरकार पूरी तरीके से फेल है।
यूरिया खाद की भारी कमी से किसान परेशान
ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्न मांगें शामिल रही। जिले में यूरिया खाद की भारी कमी से किसान अपनी फसल को बचाने में नाकाम हो रहा है। दिनभर खाद के लिए किस लाइनों में खड़ा रहता है ऊपर से प्रशासन द्वारा किसानों के ऊपर लाठियां बरसाई जा रही है। जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी चरम सीमा पर है। जल्द से जल्द किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए। रामनगरी अयोध्या में किसानों की जमीन कभी 2 लेन,कभी फोर लेन तो कभी सिक्स लेन एवं रिंग रोड के नाम पर किसानों की जमीन नाम मात्र मुआवजे के नाम पर जबरदस्ती ली जा रही है।
जिससे किसान बेघर एवं भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। जनपद में कानून व्यवस्था बहुत ही जर्जर स्थिति में है आए दिन बड़ी घटनाएं घट रही है। जिससे आम जनमानस में भय का माहौल है।बहन बेटियां माताएं बहनों को अपनी आबरू बचाना मुश्किल हो रहा है। अविलंब कानून व्यवस्था ठीक कराई जाए। बिजली की व्यवस्था आए दिन जनपद में खराब रहती है जिससे किसान अपनी फसल को बचाने में असफल हो रहा है जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था ठीक कराई जाए।
छुट्टा मवेशियों से बर्बाद हो रही फसल
छुट्टा मवेशियों से किसानों की फैसले बर्बाद हो रही है और आम जनमानस को भी बहुत ही जान- माल की क्षति हो रही है। छुट्टा मवेशियों का जल्द से जल्द उचित प्रबंध कर किसानों को छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाई जाए। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि जिस प्रकार से यूरिया खाद के लिए किसानों के ऊपर लाठियां बरसाई जा रही है एक-एक लाठियों का हिसाब 2027 में जरूर होगा। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि जिस प्रकार से किसानों के ऊपर खाद के बदले लाठियां बरसाई जा रही है यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है और भारतीय जनता पार्टी सरकार के तानाशाही रवैया का परिचायक है। कानून व्यवस्था हो चुकी है और पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है।
सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि कार्यक्रम में जिला महासचिव बख्तियार खान, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,महासचिव हामिद जाफर मीशम,पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां, हाजी फिरोज खान गब्बर, राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, राम अचल यादव,रामजी पाल,एजाज अहमद, आकिब खान,जेपी यादव, ओपी पासवान,सरोज यादव अली सईद, रामसागर वर्मा, शावेज़ जाफरी,समरपाल यादव,बसंत चौरसिया,मोहम्मद अयान रामकरण यादव,शिवकुमार यादव,जय सिंह यादव, कैलाश कोरी, शोएब खान, शुभम वर्मा, रक्षा राम यादव,राजू वर्मा,राकेश चौरसिया,सीताराम यादव,विजय यादव,सुरजीत यादव,विपिन यादव,शैलेंद्र यादव,पवन यादव, मुकेश यादव,आजाद सिंह चौहान,विंध्याचल सिंह,कुंवर बहादुर सिंह,राकेश वर्मा,बाबा रामदीन यादव,अनस खान,सनी यादव, रोली यादव,अपर्णा जायसवाल,अनिल यादव,सूरज यादव,राम सुमेर भारती, बाबूराम गौड़,श्रीचंद यादव,यदुनाथ यादव,महेंद्र यादव,विजय बहादुर वर्मा,सियाराम यादव,राम प्रवेश यादव राजित राम गौतम,हाजी अमानत अली,फूलचंद यादव,अजीमुद्दीन संदीप यादव,गया प्रसाद यादव,रामकुमार यादव,अमरनाथ यादव मुजफ्फर अली,हरिनाथ यादव, राजित राम रावत सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!