×

Azamgarh News: कम राजस्व वसूली पर अमीन निलंबित, एडीएम ने तहसील के लेखपालों के कार्य क्षेत्र में किया हेर फेर, मचा हड़कंप

Azamgarh News: अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिन लेखपालों की शिकायत मिली है, जिलाधिकारी के आदेश पर 15 लेखपालों के कार्यक्षेत्र में हेर फेर किया गया है।जिससे लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Shravan Kumar
Published on: 6 Jun 2025 7:12 PM IST
Amin suspended over low revenue recovery, ADM changes work field of tehsil lekhpals
X

कम राजस्व वसूली पर अमीन निलंबित, एडीएम ने तहसील के लेखपालों के कार्य क्षेत्र में बदलाव (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने तहसील लालगंज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार व एसडीएम कोर्ट का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा की लंबे समय से लंबित वादों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिन लेखपालों की शिकायत मिली है, जिलाधिकारी के आदेश पर 15 लेखपालों के कार्यक्षेत्र में हेर फेर किया गया है। जिससे लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि आई०जी०आर०एस० प्रणाली के अन्तर्गत जनसुनवाई पोर्टल शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जन सामान्य द्वारा की जाने वाली समस्त शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से शुरू किये गये है।

जिलाधिकारी द्वारा शिकायतो के डिफाल्टर प्राप्त होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के अफसरो को कड़े निर्देश के साथ वेतन रोकने व प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी आदेश दिये। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जा रही है। जनपद में प्रत्येक कार्यदिवस जनता दर्शन आयोजित किया जाता है।

जिलाधिकारी द्वारा जनशिकायतों के निस्तारण में शत प्रतिशत शिकायतकर्ताओं से वार्ता किये जाने एवं फीडबैक लिये जाने के निर्देश समस्त कार्यालयाध्यक्ष को पूर्व में दिये गये है। इस दौरान एसडीएम लालगंज भोपाल सिंह, तहसीलदार लालगंज अंजू यादव, नायब तहसीलदार मनोज कुमार गिरि आदि के अलावा राजस्व निरीक्षक व लेखपाल उपस्थित थे।

कम राजस्व वसूली पर एसडीएम ने अमीन को किया निलंबित

आजमगढ़ जनपद मे फूलपुर तहसील के संग्रह अमीन हंसराज यादव को लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली और समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण एसडीएम फूलपुर संत रंजन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उन्हें संग्रह कार्यालय फूलपुर में संबद्ध किया गया है। गुरुवार को आयोजित राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में हंसराज यादव बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे।

एसडीएम ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ा कदम उठाया। हंसराज यादव के पास पल्थी और खेमीपुर गांवों की वसूली की जिम्मेदारी थी। एसडीएम कार्यालय के अनुसार, मई माह में उन्होंने मात्र 1 लाख 22 हजार रुपये की वसूली की, जो परिषद द्वारा निर्धारित 15 प्रतिशत लक्ष्य के मुकाबले केवल 6 प्रतिशत है।

एसडीएम ने बताया कि हंसराज यादव से फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। एसडीएम संत रंजन ने कहा, "बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहना और निर्धारित लक्ष्य से कम वसूली अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story