TRENDING TAGS :
Azamgarh News: संपूर्ण समाधान दिवस पर चौकी इंचार्ज की अनुपस्थिति पर भड़के एडीएम
Azamgarh News: आज़मगढ़ के लालगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस की गैरहाज़िरी पर एडीएम एफआर गंभीर सिंह ने जताई नाराजगी
संपूर्ण समाधान दिवस पर चौकी इंचार्ज की अनुपस्थिति पर भड़के एडीएम (photo: social media )
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के तहसील लालगंज में संपूर्ण समाधान दिवस सभागार में एडीएम एफआर की अध्यक्षता में आयोजित की आयोजित की गई। जिसमें कुल 22 शिकायती प्रार्थना पत्र आए, जिसमें दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस पर अचानक पहुंचे एडीएम एफआर गंभीर सिंह जन शिकायत सुनने लगे। कोतवाल व चौकी इंचार्ज के अनुपस्थित होने पर भड़क गए। उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना भी दे दिया। आनन-फानन में सीओ लालगंज और चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। तब उनका गुस्सा शांत हुआ। जनसुनवाई के दौरान एडीएम एफआर गंभीर सिंह ने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस पर आए हुए प्रार्थना पत्र का समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराये जाय। किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। तहसील लालगंज के अधिवक्ता नागेंद्र सिंह ने तहसील परिसर में वाहन स्टैंड की मांग किया।
अधिवक्ताओं की मोटरसाइकिल चोरी हो जा रही
उन्होंने बताया कि स्टैंड न होने से अधिवक्ताओं की मोटरसाइकिल चोरी हो जा रही है। इस पर उन्होंने एसडीएम से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान नियमताबाद खैरा के ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि सन 1954 से समाज कल्याण विभाग द्वारा विद्यालय संचालित है।
बच्चों के पठन-पाठन के लिए विद्यालय सुचारू रूप से चल रहा था। 15.9.2025 को समाज कल्याण द्वारा विद्यालय बंद कर दिया गया जिससे बच्चों का पठन-पाठन ठप हो गया है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एडीएम FR गंभीर सिंह ने एसडीएम लालगंज राजकुमार बैठा से तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी पल्हना और समाज कल्याण अधिकारी पल्हना को आवश्यक कार्रवाई कर आख्या देने का निर्देश दिया है।
इस दौरान एसडीएम लालगंज राजकुमार बैठा, सीओ लालगंज भूपेश पांडेय, तहसीलदार लालगंज उमेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, कपिलजल पांडेय, बीडीओ लालगंज मनोज शर्मा आदि अन्य विभाग के कर्मचारी सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!