×

Azamgarh News: अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, वाइस चेयरमैन तारकेश्वर मिश्र ने दिलाई शपथ

Azamgarh News: वरिष्ठ एल्डर कमेटी एवं चुनाव समिति के अध्यक्ष राजाराम यादव तथा सदस्यगण तारकेश्वर मिश्र, जयप्रकाश राय और राजदेव सिंह की निगरानी में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को वाइस चेयरमैन तारकेश्वर मिश्र द्वारा शपथ दिलाई गई।

Shravan Kumar
Published on: 4 July 2025 9:07 PM IST
Newly elected office bearers of Bar Association take oath, Vice Chairman Tarakeshwar Mishra takes oath
X

अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, वाइस चेयरमैन तारकेश्वर मिश्र ने दिलाई शपथ (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद मे अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव 2025-26 में चयनित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सेंट्रल बार एसोसिएशन मंडल संघ के सभागार पर गरिमामय ढंग से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश राय और संचालन पूर्व मंत्री शेषमणि तिवारी एवं नवनिर्वाचित मंत्री राना अजेय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। शुभारम्भ शालिनी राय द्वारा प्रस्तुत वन्दना गीत से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष/सदस्य अमरेन्द्रनाथ सिंह एडवोकेट तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे बार काउंसिल ऑफ आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष /सदस्य पांचू राम मौर्या उपस्थित रहे।

शपथ दिलाई गई

वरिष्ठ एल्डर कमेटी एवं चुनाव समिति के अध्यक्ष राजाराम यादव तथा सदस्यगण तारकेश्वर मिश्र, जयप्रकाश राय और राजदेव सिंह की निगरानी में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को वाइस चेयरमैन तारकेश्वर मिश्र द्वारा शपथ दिलाई गई।

शपथ लेने वालों में अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद मौर्य, मंत्री राना अजेय प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो. शफी, उपाध्यक्ष सोहन राम यादव व संजय कुमार श्रीवास्तव, उपमंत्री प्रशासन जनार्दन राय, उपमंत्री प्रकाशन विवेक तिवारी, उपमंत्री पुस्तकालय धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पंकज राय, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य त्रिभुवनाथ तिवारी, एजाज आलम, अनीस अहमद, योगेश सिंह, कृष्णकान्त माथुर तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार राय और आलेक श्रीवास्तव शामिल रहे।

कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन, दीवानी बार एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन, तहसील बार एसोसिएशन बेल्थरोड (बलिया) समेत विभिन्न तहसीलों के अध्यक्ष व मंत्रीगण मौजूद रहे। अंत में अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद मौर्य के संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story