TRENDING TAGS :
Azamgarh News: मायावती के निर्देश पर दुर्गेश के परिजनों से मिले विश्वनाथ पाल
Azamgarh News: शुक्रवार को बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल अपने काफिले के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
विश्वनाथ पाल (photo: social media )
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के जीयनपुर कस्बे में लोको पायलट दुर्गेश कुमार की हत्या पूरा क्षेत्र मर्मआहत है। शुक्रवार को बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल अपने काफिले के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया और कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती को घटना की पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। पार्टी इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ेगी।
पीईटी परीक्षा देने के लिए 5 सितंबर को घर लौटे थे
घटना की जानकारी के अनुसार, नौशहरा गांव निवासी 27 वर्षीय दुर्गेश कुमार महाराष्ट्र के भुसावल रेल मंडल में लोको पायलट के पद पर तैनात थे। वह पीईटी परीक्षा देने के लिए 5 सितंबर को घर लौटे थे।
विरोधियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और जहर पिलाने का आरोप लगाया गया। अचेत अवस्था में नहर किनारे फेंक दिए गए दुर्गेश को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मौत की खबर फैलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर आजमगढ़-गोरखपुर हाईवे जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक प्रदर्शन किया, जिसके बाद 8 थानों की फोर्स पहुंची।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के पहुंचने पर हजारों कार्यकतार्ओं ने जोरदार स्वागत किया। नारेबाजी के बीच 'दुर्गेश के हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो', 'जय भीम, जय भीम' और 'नहीं चाहिए गुंडाराज' के नारे गूंजते रहे। विश्वनाथ पाल ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली।
कानून व्यवस्था बेहाल
उन्होंने कहा,यूपी में जंगलराज कायम है, कानून व्यवस्था बेहाल है। बहुजन समाज पार्टी इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है। हम शासन-प्रशासन से कड़ी कार्रवाई, परिवार को 1 करोड़ मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करेंगे।
उन्होंने मायावती के निर्देश पर उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही। इस अवसर पर बसपा जिला अध्यक्ष अरविंद, पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार, मुख्य मंडल प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम, पूर्व बसपा सांसद डॉ. बलिराम, अब्दुल मन्नान, मसूद आलम, राम ब्रिज गौतम, जनार्दन राव, अर्जुन कुमार, सीपी विमल, अवनीश कुमार, शंकर यादव, धनई पटेल सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!