Azamgarh News: आजमगढ़ में लोको पायलट हत्याकांड, SC-ST आयोग ने परिजनों से की मुलाकात

Azamgarh News: लोको पायलट दुर्गेश की हत्या पर आजमगढ़ पहुंचे SC-ST आयोग के तीन सदस्य, परिवार को न्याय का भरोसा और मुआवजा स्वीकृति पत्र सौंपा।

Shravan Kumar
Published on: 16 Sept 2025 9:31 PM IST
Loco Pilot Murder in Azamgarh, SC-ST Commission Meets Relatives
X

आजमगढ़ में लोको पायलट हत्याकांड, SC-ST आयोग ने परिजनों से की मुलाकात (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के जीयनपुर कस्बे में लोको पायलट दुर्गेश कुमार की हत्या पूरा क्षेत्र के लोगों के हृदय को झकझोर दिया है। परिजन अभी भी मर्माहत है।

आजमगढ़ जनपद के निवासी एससी एसटी आयोग के सदस्य तीजाराम के प्रत्यावेदन पर मंगलवार को एससी एसटी आयोग की तीन सदस्यी टीम मृतक लोको पायलट दुर्गेश कुमार के परिजनों से मुलाकात किया। टीम ने घटना के बारे में परिजनों से जानकारी लिया। इसके बाद टीम ने अधिकारियो/पुलिस अधिकारियो से कार्यवाही रिपोर्ट तलब किया।


एससी एसटी आयोग की तीन सदस्यी टीम के उपाध्यक्ष बेचन राम,सदस्य तीजाराम, विनय कुमार ने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया और कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी को घटना की पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। पीड़ित परिवार को पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा।


टीम ने पीड़ित परिवार को सवा चार लाख का शासन द्वारा अनुमन्य स्वीकृति पत्र सौपा, टीम ने बताया कि 8:30 लाख रुपया मृतक के वारिस के खाते में भेज दिया जाएगा। घटना के बारे में बता दें कि नौशहरा गांव निवासी 27 वर्षीय दुर्गेश कुमार महाराष्ट्र के भुसावल रेल मंडल में लोको पायलट के पद पर तैनात थे। वह पीईटी परीक्षा देने के लिए 5 सितंबर को घर लौटे थे।

विरोधियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और जहर पिलाने का आरोप लगाया गया। अचेत अवस्था में नहर किनारे फेंक दिए गए दुर्गेश को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मौत की खबर फैलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर आजमगढ़-गोरखपुर हाईवे जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक प्रदर्शन किया, जिसके बाद 8 थानों की फोर्स पहुंची थी।


इसके पूर्व मे बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने मृतक लोको पायलट के परिजनों से हजारों कार्यकतार्ओं के साथ मुलाक़ात कर विश्वनाथ पाल ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी लिया। सरकार पर तीखा हमला बोला कहा- "यूपी में जंगलराज कायम है, कानून व्यवस्था बेहाल है। बहुजन समाज पार्टी इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है। हम शासन-प्रशासन से कड़ी कार्रवाई, परिवार को 1 करोड़ मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करेंगे। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही थी।"

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!