Muzaffarnagar News: जवान राहुल चौधरी का अंतिम संस्कार, शहीद की अंतिम विदाई में उमड़ पड़ा गांव, असम राइफल में थे तैनात

Muzaffarnagar News: गांव में जवान की अंतिम यात्रा के दौरान गमगीन माहौल रहा। परिजनों के साथ पूरा गांव शहीद को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़ा।

Amit Kaliyan
Published on: 16 Aug 2025 4:19 PM IST
Jawan Rahul Choudhary posted at Assam Rifles for last rites
X

जवान राहुल चौधरी का अंतिम संस्कार, असम राइफल में थे तैनात (Photo- Newstrack)

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद के चांदपुर गांव निवासी जवान राहुल चौधरी असम राइफल में सिपाही के पद पर अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। बीते दिनों उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शुक्रवार रात उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया, जहां शनिवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

गांव में शोक का माहौल

गांव में जवान की अंतिम यात्रा के दौरान गमगीन माहौल रहा। परिजनों के साथ पूरा गांव शहीद को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़ा। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी अधिकारियों के साथ पहुंचे और पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


पीछे छोड़ गए परिवार

परिजनों के अनुसार, जवान राहुल चौधरी 2007 में असम राइफल में भर्ती हुए थे और उनकी सेवानिवृत्ति में केवल डेढ़ माह शेष था। वे अपने पीछे माता-पिता, भाई, दो बहनें, पत्नी और तीन मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं।

भाई ने उठाए सवाल

जवान के भाई कुलदीप कुमार ने कहा कि पहले उन्हें सूचना मिली कि राहुल का एक्सीडेंट हुआ है और वे अस्पताल में भर्ती हैं। बाद में बताया गया कि उनकी मौत हो गई। परिवार अब तक उनकी मौत के सही कारणों को लेकर अनजान है।

मंत्री ने जांच के आदेश दिए

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!