TRENDING TAGS :
Azamgarh News: नवागत SDM राजकुमार बैठा ने तहसील लालगंज में की कार्यभार ग्रहण, त्वरित निस्तारण
Azamgarh News: गरीब, वंचित और पीड़ितों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने का निर्देश मिला
नवागत SDM राजकुमार बैठा ने तहसील लालगंज में की कार्यभार ग्रहण, त्वरित निस्तारण (Photo- Newstrack)
Azamgarh News: जनपद के तहसील लालगंज में नवागत एसडीएम राजकुमार बैठा ने तहसील लालगंज में सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व तहसील निजामाबाद में न्यायिक एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। वे मूलत:कुशीनगर जनपद के निवासी हैं। विदित है कि निवर्तमान एसडीएम भूपाल सिंह 40 दिनों के लिए ट्रेनिंग में गए हुए हैं। उनके द्वारा लिखित उपन्यास "कुंभीपाक" की भूरि भूरि प्रशंसा हुई थी। उनको एक लाख का पुरस्कार भी मिल चुका है,जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने भी उनकी सराहना कर चुके हैं।
नवागत एसडीएम राजकुमार बैठा ने प्रेस वार्ता में बताया कि शासन के मंशा अनुसार मुख्यमंत्री के शीर्ष प्राथमिकता के आधार योजनाओं व अन्य कार्य कराया जाएगा। लाइन ऑर्डर से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
जनता की समस्याओं का समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण के निर्देश
आम जनता की समस्याओं का समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण कराया जाएगा।तहसील में आए हुए गरीब, पीड़ित,वंचित, असहाय आदि की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर उनका सुगम निस्तारण कराया जाएगा। सीएम डैश बोर्ड, राजस्व कार्यों में और गति लाने का कार्य किया जाएगा। आईजीआरएस में संतुष्टि फीडबैक लेवल बढ़ाने की दिशा में कार्य होगा।
नवागत उपजिलाधिकारी राजकुमार बैठा ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा कि संपूर्ण समाधान दिवस आए हुए प्रार्थना पत्र का समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराये। इसके पश्चात उप जिलाधिकारी ने तहसील लालगंज अपने कार्यालय में बैठकर आए हुए फरियादियों की जन समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण समय से अपने कार्यालय में जनसुनवाई, शिकायतों को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण भी किया जायेगा,ताकि शिकायतकर्ता को परेशानी न उठानी पड़े।
मुख्यमंत्री जी के जीरो टॉलरेंस नीति के आधार पर विकास कार्यों को बेहतर तरीके से धरातल पर लाया जायेगा। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारियों से परिचय भी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से संबंधित बैठक कर वाद कारियों के हित मे निस्तारण व न्याय दिलाने का भी कार्य किया जाएगा। इसके पूर्व नवागत एसडीएम ने दी बार एसोसिएशन व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से तहसील सभागार लालगंज में परिचय प्राप्त किया।
इस दौरान लोग लोग उपस्थित रहे
अधिवक्ताओं ने न्यायिक प्रक्रिया में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह, राजेंद्र सिंह खन्ना, नागेंद्र सिंह, सुनीश श्रीवास्तव, प्रसिद्धी नारायण सिंह,अशोक वर्मा, राजनाथ यादव आदि लोग उपस्थित थे। तहसील बार एसोसिएशन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्यवासिनी राय, हामिद अली,संतोष राय,आत्माराम,लल्ले मिश्रा, राम सेवक यादव, सूर्यमणि यादव, सुधीर श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!