Azamgarh News :प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के बाद हुई मौत पर जागा स्वास्थ्य विभाग, ACMO ने अस्पताल को किया सीज

Azamgarh News: आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की 35 वर्षीय माधुरी विश्वकर्मा की पथरी का आपरेशन एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ।

Shravan Kumar
Published on: 18 Aug 2025 6:54 PM IST
Azamgarh News :प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के बाद हुई मौत पर जागा स्वास्थ्य विभाग, ACMO ने अस्पताल को किया सीज
X

Azamgarh News, private hospital negligence

Azamgarh News :18 अगस्त आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की 35 वर्षीय माधुरी विश्वकर्मा की पथरी का आपरेशन एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ। सुबह उसकी हुई मौत की खबर सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग जागा और स्थानीय प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अरबिंद चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यश लोक क्लिनिक पर औचक छापेमारी की। जांच में जरूरी मानकों और प्रमाणपत्रों की कमी पाए जाने पर क्लिनिक को सीज कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, माधुरी विश्वकर्मा को पित्त की थैली में पथरी की शिकायत थी।

16 अगस्त को उन्हें यश लोक अस्पताल व नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे डॉ. एम.जेड. सिद्दीकी ने उनका आपरेशन किया। परिजनों का आरोप है कि आपरेशन के बाद माधुरी की हालत बिगड़ती गई और रविवार तड़के 4 बजे उनकी मृत्यु हो गई। सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यश लोक क्लिनिक पर छापा मारा। जांच के दौरान पाया गया कि क्लिनिक संचालक डॉ. मनोज यादव के पास जरूरी मानक प्रमाणपत्र और डिग्री नहीं थी।

गंभीर लापरवाही को देखते हुए आपरेशन थिएटर और लेबर रूम को सील कर दिया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरबिंद चौधरी ने बताया कि क्लिनिक मानकों के अनुरूप नहीं था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरबिंद चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ. अलेंद्र कुमार, फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शशिकांत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग की इस सख्त कार्रवाई से क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की, लापरवाही बरतने वाले अन्य अस्पतालों पर भी कार्रवाई किया जाय

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!