TRENDING TAGS :
Lucknow News: बच्चे के इलाज में लापरवाही की पुष्टी, दो डॉक्टरों की प्रैक्टिस पर 6 माह का प्रतिबंध
Lucknow News: गोमती नगर विस्तार स्थित विनोद अस्पताल में बच्चे की मौत के मामले में अपर निदेशक मंडल की जांच पूरी हो चुकी है। जिसमें दो डॉक्टर दोषी पाए गए हैं।
Ad Health Lucknow Report Confirms About Negligence In Child Treatment
Lucknow News: गोमती नगर विस्तार स्थित विनोद अस्पताल में बच्चे की मौत के मामले में अपर निदेशक मंडल की जांच पूरी हो चुकी है। जिसमें दो डॉक्टर दोषी पाए गए हैं। इसके तहत कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए एडी ने सीएमओ को पत्र भेजकर दोनों डॉक्टरों के खिलाफ उनके छह माह तक प्रैक्टिस को प्रतिबंध करने के लिए एनएमसी को पत्र भेजा जाएगा।
26 दिसंबर को बच्चे की हुई थी मौत
गोमतीनगर विस्तार निवासी मो. तौफीक का पुत्र मो. रजा (पांच) सड़क हादसे में पिछले दिसंबर में जख्मी हो गया था। इलाज के लिए विनोद अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां आर्थोपेडिक सर्जन न होने पर संचालक ने मरीज रजा को एराईज अस्पताल भिजवा दिया था। वहां ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद कई निजी अस्पताल ले गए। 26 दिसंबर को इलाज दौरान बच्चे की मौत हो गई थी। पिता ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत कराई थी। सीएमओ की कमेटी ने अस्पताल संचालक को क्लीन चिट दे दिया था। पिता ने मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक लखनऊ मंडल से की थी। एडी मंडल ने एराईज अस्पताल से इलाज से जुड़े दस्तावेज तलब किए। एडी मंडल ने साक्ष्य व डॉक्टरों के बयान पर जांच शुरू की तो पाया कि मरीज के सिर में लगी चोट को डॉक्टरों ने गंभीरता से नहीं लिया। आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संतोष गुप्ता, एनेस्थीसिया डॉ. रितुज सोमवंशी की ओर से किए गए इलाज में लापरवाही हुई थी।
एडी मंडल ने भेजी रिपोर्ट
एडी डॉ. जीपी गुप्ता ने पूरे मामले की रिपोर्ट सीएमओ को भेजी है, जिसमें दोनों डॉक्टरों को दोषी करार दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की संस्तुति भी की है। इसके अलावा अस्पताल संचालक अदनान के खिलाफ भी कार्रवाई को कहा है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि दोनों आरोपी डॉक्टर की प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाने के लिए एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) को पत्र भेजा जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!