Lucknow News: ऑक्सीजन हॉ​स्पिटल को दो नोटिस, फिर भी नहीं पेश किए दस्तावेज

Lucknow News: आक्सीजन अस्पताल की जांच में समस्या आना शुरू हो गयी है अस्पताल संचालक ने एडी मंडल के दो नोटिस के बाद भी इलाज से जुड़े दस्तावेज नहीं दिए हैं।अब एक और नोटिस जाएगी इसके बाद जांच शासन को सौंप दी जाएगी।

Shubham Pratap Singh
Published on: 29 July 2025 7:12 PM IST
Lucknow News
X

Investigation Of Child Death Of Oxygen Hospital Got Stuck Due To Insufficient Papers

Lucknow News: राजधानी के ठाकुरगंज ​स्थित ऑक्सीजन हॉ​स्पिटल में इलाज के दौरान बच्चे की हुई मौत के मामले में अब अड़चने आने लगी हैं। एडी मंडल डॉ.जीपी गुप्ता के दफ्तर द्वारा दो बार भेजे गए नोटिस के बावजूद संचालक ने अबतक बच्चे के इलाज से जुड़े कागजात नहीं भेजे हैं। ऐसे में अब एडी मंडल द्वारा इसके लिए एक आखिरी नोटिस देने का फैसला लिया गया है। अगर इसके बाद भी संचालक दस्तावेज के साथ पेश नहीं होता है, तो मामले की जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।

मालूम हो कि, ठाकुरगंज के दूध मंडी स्थित जंगली पीर बाबा की मजार के पास रहने वाली सोमैया का बेटा जियान (3) को परिजनों ने बुखार व शरीर में दर्द होने की ​शिकायत पर बीते दिनों ऑक्सीजन हॉ​स्पिटल में भर्ती कराया था। मृतक के मामा मोहम्मद रफी ने बताया कि उनका भांजा बेड से गिरने से उसके शरीर में दर्द था। अस्पताल में भर्ती के बाद राहत मिल गई थी।

जरूरत से ज्यादा दाम पर लगाया था इंजेक्शन

मामले में एडी मंडल द्वारा अबतक की जांच में यह साफ पता चला था कि बच्चा इलाज के दौरान गिर गया था। इसके बाद आनन-फानन में डॉक्टर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाने की बात कही। लेकिन, इस इंजेक्शन का असल दाम कुछ और था और उसे लगाने के लिए तीमारदारों से 50 हजार रुपये लिए गए थे। जिसके लिए बच्चे की मां सोमैया ने मजबूरन जेवर गिरवी रखकर रुपये का इंतजाम करना पड़ा था। मामा मोहम्मद रफी का कहना है इंजेक्शन लगते ही बच्चे की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई थी। एडी मंडल डॉ. जीपी गुप्ता भी मामले की जांच कर रहे हैं। एडी ने अस्पताल संचालक को फाइल समेत डॉक्टरों को बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को आफिस बुलाया था। अस्पताल संचालक जरिये दस्तावेज नहीं मुहैया कराए गए। एडी मंडल का कहना है नोटिस देने बाद भी दस्तावेज व बयान दर्ज कराने संचालक नहीं आया तो रिपोर्ट शासन को भेजकर अस्पताल बंद करने की संस्तुति होगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!