आजमगढ़ में बेटे ने मां की हत्या, पारिवारिक विवाद से मचा हड़कंप

आजमगढ़ के अतरौलिया में बेटे ने मां को धारदार हथियार से मार डाला। विवाद के बाद हुई वारदात से गांव में सनसनी, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी।

Shravan Kumar
Published on: 21 Aug 2025 6:34 PM IST
Azamgarh Shocking Murder
X

Azamgarh Shocking Murder Son Kills Mother (File Photo)

Azamgarh: जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव में जिस मां ने बेटे को बड़ी आशा और विश्वास के साथ पाल पोसकर बड़ा किया। उसे मां को क्या पता था कि यही बेटा एक दिन मेरी जान ले लेगा। एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने ही अपनी मां को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार, अचलीपुर गांव निवासी विजयकांति पांडे (55) पत्नी स्व. गोपाल पांडे घर पर अपने छोटे बेटे प्रवीण पांडेय व बहू स्वेता के साथ रह रही थीं। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे बड़े बेटे प्रणव पांडे (35) घर पहुंचा और किसी बात को लेकर मां से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

परिजन व पड़ोसी उन्हें आनन-फानन में अतरौलिया के 100 सैया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतका के पति गोपाल पांडे का निधन लगभग दस वर्ष पहले कैंसर से हो चुका था। उनके दो बेटे प्रणव पांडेय 35 वर्ष ,प्रवीन पांडेय 30 वर्ष और एक बेटी अंशिका हैं। सभी की शादी हो चुकी है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। छोटे बेटे प्रवीण पांडे ने पुलिस को तहरीर देकर बड़े भाई प्रणव पांडे पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!