TRENDING TAGS :
Azamgarh News: आजमगढ़ में रोडवेज कर्मचारियों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया"
Azamgarh News : उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारियों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आजमगढ़ में धरना प्रदर्शन किया, शासन और प्रबंधन की उदासीनता के खिलाफ।
Azamgarh Roadways Protest ( Image From Social Media )
Azamgarh News : 9 अक्टूबर को आजमगढ़ जनपद में उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कर्मचारियों ने शासन और निगम प्रबंधन की उदासीनता के खिलाफ 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के सामने आयोजित जन-जागरण एवं धरना कार्यक्रम में सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूर्व में हुई द्विपक्षीय वार्ता में बनी सहमति के बावजूद 12 बिंदुओं वाली मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से यथाशीघ्र इन मांगों पर अमल करने की मांग की।
यह कार्यक्रम 7 अक्टूबर को डिपो स्तर पर जन-जागरण के रूप में शुरू हुआ था, लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसके बाद गुरुवार को इसे क्षेत्रीय स्तर पर चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया गया। धरना के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री तथा परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से सौंपा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रवेश कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन क्षेत्रीय मंत्री दिलीप कुमार तिवारी ने किया। इस दौरान संरक्षक गोविंद प्रताप सिंह, सहसंरक्षक शोभनाथ यादव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल सिंह, माकंर्डेय तिवारी सहित कई अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!