TRENDING TAGS :
Fatehpur News: 125 संविदा कर्मियों को किया बाहर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप के नेतृत्व में संविदाकर्मियों ने हाई डील कालोनी परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Fatehpur News
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में विधूत विभाग में कार्य कर रहे 125 संविदा कर्मचारियों को विभाग ने बाहर कर दिया है।जिससे नाराज होकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप के नेतृत्व में संविदाकर्मियों ने हाई डील कालोनी परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।संविदाकर्मियों के कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन में बैठे कर्मचारियों ने विभाग के उदासीनता पर गंभीर आरोप लगाया।
धरना पर बैठे संविदाकर्मियों ने आरोप लगाया कि वह लोग मौत को हाथ में लेकर दिन रात काम करते हैं लेकिन विभाग के ओर से सुरक्षा उपकरण के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है।जिलाध्यक्ष अनिल ने कहा कि वर्तमान समय में संविदा पर काम कर रहे जिले भर से करीब 125 कर्मियों को बाहर कर दिया गया है।33 केवी और 11केवी में काम करने के लिए सुरक्षा उपकरण नही है और हम लोगों का पेमेंट भी नही दिया जा रहा है।जिन साथियों को मिला है उनका पेमेंट काटकर दिया जा रहा है।हम लोगों की मांग है कि जिन लोगों को बाहर किया गया है उन सभी को बापस रखा जाए।साथ ही जो अन्य मांग है उसको पूरा किया जाए।संविदाकर्मियों के धरना पर बैठने के सूचना पर अधीक्षण अभियंता रत्नेश जायसवाल धरना स्थल पहुचे और संविदाकर्मियों की समस्या को सुना।उन्होंने कहा कि 55 वर्ष के हो चुके संविदाकर्मियों को बाहर किया गया है उन लोगों से अब कोई काम नही लिया जाए।
अगर कोई हादसा होता है तो विभाग की कोई जिम्मेदारी नही होगी।साथ ही उन्होंने सैलरी और काम करने के लिए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की बात कही।आपको बता दें कि जैसे ही शाम 4 बजकर 30 मिनट पर अधीक्षण अभियंता धरना स्थल गए संविदा कर्मियों ने जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए सही ढंग से अधिकारियों के सामने बात नही रखने का आरोप लगाया और जिलाध्यक्ष पर भड़क गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!