TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: भारत बंद का बीमा, बैंक से लेकर डाक सेवाओं पर असर, गोरखपुर में जोरदार प्रदर्शन
Gorakhpur News: भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने बक्शीपुर स्थित कार्यालय के साथ मंडल कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान एलआईसी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह प्रभावित हुआ।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: देश के प्रमुख 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर बुधवार को बुलाए गए ‘भारत बंद’ के समर्थन में एलआईसी, बैंक से लेकर डाक विभाग से जुड़े संगठनों ने विरोध किया। सर्वाधिक प्रभाव जीवन बीमा के कार्यालयों में दिखा। कर्मचारियों ने एलआईसी के मंडल कार्यालय से लेकर विभिन्न शाखाओं पर प्रदर्शन किया। वहीं डाक विभाग के पोस्टमैन संवर्ग के कर्मचारियों ने प्रधान डाकघर पर प्रदर्शन किया।
भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने बक्शीपुर स्थित कार्यालय के साथ मंडल कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान एलआईसी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह प्रभावित हुआ। कार्यालयों में प्रीमियम जमा करने के साथ अन्य काम कराने पहुंचे लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। अभिकर्ता दिनेश त्रिपाठी, तारा शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि कई बीमा धारकों का प्रीमियम जमा करना था। निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं बैंक और डाक विभाग के कामकाज पर आंशिक असर दिख रहा है। गोरखपुर में प्रधान डाकघर पर पोस्टमैन संवर्ग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों का विरोध किया। बैंक कर्मचारी भी जुबिली स्कूल के पास पीएनबी ब्रांच पर जुटकर प्रदर्शन किया है।
गोरखपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री रूपेश पांडेय ने कहा कि बीमा क्षेत्र में 100फीसदी एफडीआई का विरोध, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के साथ संवर्ग 3 एवं 4 में नई भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान पूर्णतया सफल रहा। मंडल कार्यालय पर आयोजित सभा में अजय सिंह और एसएन चौधरी ने कहा कि सरकार पब्लिक सेक्टर का विनिवेश और निजीकरण कर रही है। स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति के बजाए आउटसोर्सिंग को स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑल इंडिया बैंक इंप्लाई एसोसिएशन से संबंद्ध यूपी बैंक इंप्लाई यूनियन के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह का कहना है कि एसोसिएशन ने 10 सूत्री मांगों को लेकर भारत बंद का समर्थन किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge