TRENDING TAGS :
Azamgarh News: कमिश्नर ने आश्रम पद्धति विद्यालय का किया निरीक्षण, ठेकेदार का भुगतान रोका
Azamgarh News: कमिश्नर विवेक ने आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया। भोजन की खराब गुणवत्ता पर ठेकेदार का भुगतान रोका और सुधार के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने आश्रम पद्धति विद्यालय का किया निरीक्षण, ठेकेदार का भुगतान रोका (Photo- Newstrack)
Azamgarh News: आज़मगढ़ के मूसेपुर स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (आश्रम पद्धति विद्यालय) का मंगलवार को मण्डलायुक्त विवेक ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद कर विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छात्रों ने शिकायत की कि भोजन मीनू के अनुसार नहीं मिलता और गुणवत्ता भी खराब है। इसके अलावा कपड़े टांगने के लिए हैंगर नहीं हैं और बेडशीट धोने की जिम्मेदारी भी छात्रों पर डाल दी जाती है।
ठेकेदार का बकाया भुगतान रोका
कमिश्नर विवेक ने अव्यवस्था पर सख्त नाराजगी जताते हुए ठेकेदार का बकाया भुगतान रोकने का आदेश दिया। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी और प्रधानाचार्य को चेतावनी दी कि भोजन की गुणवत्ता में तुरंत सुधार हो, अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई होगी।
छात्रों की सुविधाओं पर जोर
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक छात्र के लिए हैंगर उपलब्ध कराए जाएं, बाथरूम के टूटे दरवाजे ठीक हों और इनडोर गेम्स जैसे कैरम-बोर्ड, लूडो आदि की व्यवस्था तत्काल की जाए।
बच्चों के लिए बनेगा खेल का मैदान
निरीक्षण के दौरान छात्रों ने बताया कि विद्यालय में खेल का मैदान नहीं है। इस पर नायब तहसीलदार ने बताया कि स्कूल परिसर से लगी बंजर भूमि उपलब्ध है। मण्डलायुक्त ने बीडीओ को निर्देशित किया कि इस जमीन पर मिट्टी भराई और बाउंड्रीवाल बनाकर बच्चों के लिए खेल मैदान विकसित किया जाए।
प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य और नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!