Chandauli News: निर्माणाधीन बस्तुरबा विद्यालय के कार्यों में लापरवाही पर भड़के डीएम, जारी किया नोटिस

Chandauli News:चंदौली DM ने कस्तूरबा विद्यालय निर्माण में लापरवाही पर नाराज़गी जताई और कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी किया। खराब गुणवत्ता पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

Ashvini Mishra
Published on: 7 Aug 2025 10:00 PM IST
Chandauli News: निर्माणाधीन बस्तुरबा विद्यालय के कार्यों में लापरवाही पर भड़के डीएम, जारी किया नोटिस
X

Chandauli News: चंदौली के जिलाधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग द्वारा विकास खण्ड चकिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हेतिमपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों के पढ़ने-लिखने, खेलने-खाने, शुद्ध पीने का पानी तथा शौचालय सहित सुविधाओं को देखा गया तथा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए गए।

कस्तूरबा विद्यालय स्थित एकेडमिक ब्लाक भवन निर्माण में खामियां पाए जाने पर कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिया तथा संस्था के उच्च स्तरीय अधिकारी को अवगत कराने को कहा।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के एकेडमिक ब्लाक भवन की गुणवत्ता खराब होने पर जिलाधिकारी प्रोजेक्ट मैनेजर से मौके पर फोन से वार्ता कर अगले दिन शाम तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा प्रोजेक्ट मैनेजर को ज्वाइंट निरीक्षण कर फोटो वीडियो के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि विभाग सम्बन्धित निर्माण कार्य की जांच समय समय पर नहीं करने एवं कार्यदाई संस्था के साथ मॉनिटरिंग न करने से

निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता ठीक नहीं है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कहा कि आप जिस दिन ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करना शुरू कर देंगे उसी दिन से 90 प्रतिशत समस्या का समाधान हो जाएगा। आप लोग सम्बन्धित विभाग की जब जहां कार्य कराए जा रहे है अगर वहां जाएंगे नहीं तो कार्यदाई संस्था मनमाने तरीके से काम कर के चले जाएंगे। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि छात्रावास में जो सीडन एवं पानी जमाव की स्थिती बनी है इसको कार्यदाई संस्था से तत्काल ठीक कराए वरना कार्यदाई संस्था के अभियंता सहित अन्य संबंधित के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद कर उनके विषय पर आधारित कुछ सवाल सहित विद्यालय में दी जानेवाली सुविधाएं की जानकारी ली जो कि संतोषजनक रही। उन्होंने शिक्षा कक्ष, लाइब्रेरी, भोजन के मीनू का निरीक्षण किया और शौचायलयों की स्थिति भी देखी। इस दौरान शौचालयों की साफ सफाई और बेहतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया तथा छात्राओं द्वारा कुछ दिक्कतें बताई गई जिसको जिलाधिकारी ने संबंधित को तत्काल दुरुस्त कराने के को कहा।

हेतिमपुर स्थित विद्यालय निरीक्षक के दौरान जिलाधिकारी सर्वप्रथम मंदिर में जाकर दर्शन पूजन कर बच्चों से सीधा संवाद किया और सुविधाओं की जानकारी के साथ ही कक्ष, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, खेल मैदान, छात्रावास का निरीक्षण किया विद्यालय निरीक्षण के दौरान साफ सफाई कार्य संतोषजनक पाया गया।

उन्होंने शिक्षक शीघ्र सरकारी आवास की छोटी मोटी कमियों को कार्यदाई संस्था से पूर्ण कराते हुए शिफ्ट होने को कहा। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात कर उनके प्रवास के दौरान हो रही सुविधाओं की जानकारी ली एवं सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, जिला समन्वय बालिका शिक्षा अनीता श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, प्रिंसिपल प्रिंस सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!