Shamli News: शामली: जलभराव से जूझ रहे सरकारी स्कूल के छात्र, प्राइवेट भवन में हो रही पढ़ाई

Shamli News: विद्यालय की बदहाल व्यवस्था और बारिश में जलभराव की समस्या न केवल शिक्षा में बाधा बन रही है बल्कि छात्रों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन चुकी है।

Pankaj Prajapati
Published on: 1 Aug 2025 8:47 PM IST
X

Shamli News: शामली, उत्तर प्रदेश। जिले के कांधला ब्लॉक की नई बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद इंग्लिश मीडियम भारी जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। विद्यालय की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि 248 से अधिक छात्र-छात्राएं अब स्कूल भवन में नहीं, बल्कि पास के एक निजी किराए के भवन में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

विद्यालय की बदहाल व्यवस्था और बारिश में जलभराव की समस्या न केवल शिक्षा में बाधा बन रही है बल्कि छात्रों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन चुकी है। यह स्कूल एक तालाब के समीप स्थित है, और बारिश के समय पूरे मोहल्ले का पानी इस तालाब में भरता है। जब तालाब का जलस्तर बढ़ता है, तो उसका पानी ओवरफ्लो होकर विद्यालय परिसर में जमा हो जाता है। स्कूल की दीवारें व कक्षाएं पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं और कई हिस्सों में दरारें तक आ गई हैं।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक साजिद ने बताया कि इस समस्या के संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है। लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए पास के एक निजी भवन में अस्थाई रूप से कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। हालांकि वह भवन भी जर्जर हो चुका है, जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल की अनदेखी वर्षों से हो रही है और इसके कायाकल्प को लेकर केवल कागजी औपचारिकताएं होती रही हैं। यह विद्यालय कांधला देहात का एकमात्र इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल है, लेकिन आज यहां की हालत देखकर ‘सबको शिक्षा’ का सरकारी नारा खोखला प्रतीत होता है।

जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग से ग्रामीणों की मांग है कि इस विद्यालय का पुनर्निर्माण कराया जाए और छात्रों को एक सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया जाए।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!