Azamgarh News :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुंवर सिंह उद्यान से जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाला जुलूस, जमकर की नारेबाजी

Azamgarh News: कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के विरोध में खूब नारेबाजी किया। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में सांप्रदायिकता,जातिवाद एवं समाज में बढ़ रही नफरत को रोकने की मांग की गई है।

Shravan Kumar
Published on: 3 July 2025 5:04 PM IST
Azamgarh News
X

Azamgarh News

Azamgarh news : 3 जुलाई आजमगढ़ जनपद मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रांतीय आहवान पर आजमगढ़ में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुंवर सिंह उद्यान से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के विरोध में खूब नारेबाजी किया। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में सांप्रदायिकता,जातिवाद एवं समाज में बढ़ रही नफरत को रोकने की मांग की गई है।वक्ताओं ने कहा देश और प्रदेश में जब से भाजपा की डबल इंजन की सरकारें चल रही हैं।तब से देश का आपसी ताना बाना ध्वस्त किया जा रहा है।राजनैतिक दबाव के चलते प्रशासन को कमजोर किया जा रहा है।

ज्ञापन देने के बाद भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय ने कहा कि संविधान में धर्म, मूल, जाति,लिंग,जन्म के स्थान पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता।इसके विपरीत पूरे देश में इसका खुला उल्लंघन सरकार में बैठे लोग कर रहे हैं। इटावा के थाना बकेवर में दादरपुर गांव में कथा वाचकों के साथ घटी घटना इसी का सबूत है।देश और प्रदेश में घट रही ऐसी घटनाओं का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पुरजोर विरोध करती है। सांप्रदायिकता, जातियता और धार्मिक उन्माद का असर गांव गांव और शहर शहर फैल रहा है जो भारत की आपसी एकता के लिए ठीक नहीं है।

उप्र किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि भाजपा सरकार अपने हर वादे से मुकर कर देश में विषाक्त माहौल बना रही है। वेग ने कहा कि नौ जुलाई को मजदूर,किसान और ट्रेड यूनियन के लोग राष्ट्रीय आम हड़ताल कर रहे हैं। जिसका भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूर्ण समर्थन करेगी। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया गया । इस अवसर पर खरपत्तू राजभर,जियालाल,दिनेश पाण्डेय, हरिगेन,रमनेत,रामवध यादव,राजनरायन,मो शेख ओबेदुल्ला,गंगादीन,चंद्रमोहन, अशोक कुमार,रिजवान, दुर्बली राम,अजय कुमार तिवारी,दयाराम, दुइज यादव आदि उपस्थित रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Newstrack          -         Network

Newstrack - Network

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!