TRENDING TAGS :
Azamgarh News: पत्नी के सामने फांसी लगाकर युवक ने दी जान, ससुरालियों पर आरोप
Azamgarh News: महराजगंज क्षेत्र के शिवपुर गांव में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाई, मां ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी।
पत्नी के सामने फांसी लगाकर युवक ने दी जान, ससुरालियों पर आरोप (मृतक की फाइल फोटो) (Photo- Newstrack)
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर गांव में शनिवार रात 25 वर्षीय एक युवक ने अपनी पत्नी के हाथ-पैर बांधकर उसके सामने छत के कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली।
मृतक की मां गीता यादव ने बहू सुधा पर बेटे की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय यादव उम्र 25 वर्ष की शादी एक साल पहले सुधा के साथ कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी। सुधा की यह दूसरी शादी थी, और उसका राजस्थान में पहली शादी से एक पांच वर्षीय बेटा भी है।
मृतक की मां गीता ने बताया कि सुधा आर्केस्ट्रा में काम करती थी, जिसका विजय विरोध करता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। दूसरी ओर, सुधा ने बताया कि विजय शराब के नशे में उससे मारपीट करता था।
घटना से तीन दिन पहले सुधा छठ पूजा के लिए मायके गई थी, जहां से विजय ने उसे बुलाया, जिसके बाद दोनों के बीच फिर विवाद हुआ।
सुधा के मुताबिक, रात में विजय ने उसे घर से बाहर निकाल दिया और बाद में उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उसने सुधा के सामने ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुधा ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और विजय को फंदे से उतारकर पुलिस को सूचित किया।
महराजगंज कोतवाली प्रभारी केदारनाथ मौर्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



