TRENDING TAGS :
Lucknow News: ASP की पत्नी की मौत से पहले का हैरान कर देने वाला CCTV फुटेज आया सामने, दिव्यांग बेटे का तकिये से मुंह दबाती दिखी मां
Lucknow News: CCTV वीडियो में नितेश अपने दिव्यांग बेटे का मुंह तकिए से दबाती और फिर उसका गला दबाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। यही फुटेज ASP मुकेश ने देखा, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हुई।
Shocking CCTV footage before the death of ASP's wife surfaced, mother seen suffocating disabled son with a pillow
Lucknow News: लखनऊ में ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने बीते बुधवार को लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतका के भाई की ओर से ASP पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे। इसी बीच अब आत्महत्या की इस गुत्थी से जुड़ा दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज सामने आया है। CCTV वीडियो में नितेश अपने दिव्यांग बेटे का मुंह तकिए से दबाती और फिर उसका गला दबाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। यही फुटेज ASP मुकेश ने देखा, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हुई। बताया जाता है कि नितेश लंबे समय से मानसिक तनाव और अवसाद से जूझ रही थीं।
बेटे की बीमारी, वैवाहिक तनाव और अकेलेपन ने उनकी मानसिक स्थिति पर गहरा असर डाला था। इलाज चल रहा था लेकिन शायद भावनात्मक जख्म ज्यादा गहरे थे। बुधवार शाम उन्होंने ट्रांजिट हॉस्टल में फांसी लगा ली। परिजन इस मौत के लिए ASP को जिम्मेदार मान रहे हैं। मामला अब कई सवाल खड़े कर रहा है।
CCTV फुटेज ने खोली घटना से जुड़ी कई परतें
बीते 29 जुलाई यानी बुधवार को रिकॉर्ड हुए CCTV फुटेज में नितेश सिंह की उस मानसिक स्थिति की झलक मिलती है, जो किसी भी मां के लिए असामान्य है। फुटेज में देखा जा सकता है कि वह अपने दिव्यांग बेटे के साथ कमरे में हैं। फुटेज में वह पहले बेटे के चेहरे पर तकिया रखती हैं, फिर उसका गला दबाने की कोशिश करती हैं। यह दृश्य बेहद भावनात्मक और परेशान कर देने वाला है। यही वह वीडियो था, जिसे ASP मुकेश ने अपने मोबाइल पर देखा और उसी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया।
पुलिस को दिए गए बयान में भाई ने ASP पर लगाए थे गंभीर आरोप
परिजनों के अनुसार, नितेश सिंह अपने बेटे की गंभीर स्थिति को लेकर हमेशा तनाव में रहती थीं। बच्चा बोल और चल नहीं सकता था। अकेलेपन, जिम्मेदारियों और वैवाहिक संबंधों में तनाव ने उन्हें भीतर से तोड़ दिया था। वह मानसिक चिकित्सक की देखरेख में थीं, लेकिन शायद उन्हें उस सहारे की जरूरत थी जो भावनात्मक स्तर पर मिलता है। नितेश के भाई ने पुलिस को दिए बयान में साफ आरोप लगाए हैं कि ASP मुकेश प्रताप सिंह का एक विवाहित महिला अधिकारी से संबंध था, जिसे लेकर नितेश परेशान रहती थीं। यही शक और भावनात्मक दूरी इस रिश्ते की सबसे बड़ी दीवार बन गए। भाई ने कहा कि बहन को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
घर में हर गतिविधि पर कैमरे से नजर
ASP मुकेश ने पूरे घर में CCTV कैमरे लगवाए थे, ताकि नितेश और बच्चे की निगरानी की जा सके। इसका एक उद्देश्य सुरक्षा था लेकिन कुछ हद तक यह पत्नी की निजता में दखल भी बन गया था। शायद नितेश इस निगरानी से भी मानसिक दबाव में थीं। बुधवार की शाम नितेश ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सिर्फ एक महिला की मौत नहीं, बल्कि एक मां, एक पत्नी और एक इंसान की टूटी हुई कहानी है। इस मामले में पुलिस टीम की ओर से जांच जारी है लेकिन सामने आए अब इस वीडियो ने आत्महत्या की इस गुत्थी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!