Azamgarh News: आजमगढ़ में एमएलसी गुड्डू जमाली ने जरूरतमंदों को दी मदद, बोले- सेवा ही मकसद

Azamgarh News: आजमगढ़ में एमएलसी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने जरूरतमंदों को दी ट्राईसाइकल, व्हीलचेयर और चेक की मदद

Shravan Kumar
Published on: 22 Oct 2025 7:42 PM IST
Azamgarh News: आजमगढ़ में एमएलसी गुड्डू जमाली ने जरूरतमंदों को दी मदद, बोले- सेवा ही मकसद
X

आजमगढ़ में एमएलसी गुड्डू जमाली ने जरूरतमंदों को दी मदद  (Photo: social media )

Azamgarh News: आज़मगढ़ जनपद मे समाजवादी पार्टी नेता व विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने असहायों में चार ट्राईसाइकल, एक व्हीलचेयर व 15 ठेला 2 4 लोगों को 197000 चेक वितरित कर उनकी सहायता किया।एमएलसी जमाली ने यह मदद अपने निजी कोष के माध्यम से किया, जिसको पाकर जरूरतमंदों ने उनका आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक व एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहा कि मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा, क्योंकि गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। मैंने बगैर भेदभाव लोगों की हमेशा सेवा की है, मैं जब राजनीति में नहीं भी था तब भी गरीबों, असहायों की मदद करता था, आज मैं जो कुछ भी हूं इन्हीं की दुआओं (आशीर्वादों) की बदौलत हूं।

मैं हमेशा अपने जिले व अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहता हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा। एमएलसी गुड्डू जमाली ने आगे कहा कि राजनीति में आने का मेरा मकसद गरीब कमजोर जनता की सेवा करना है ना की राजनीति से कोई लाभ लेना है।

सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह किसी और कार्य से नहीं

उन्होंने यह भी कहा कि अल्लाह (ईश्वर) का शुक्र है कि लोग मुझे भरोसे के लायक समझते हैं यह तो उनका एहसान है। उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहाकि मैं जनता की सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटूंगा क्योंकि सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह किसी और कार्य से नहीं मिलता।

सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी समाज के वंचित, शोषित, जरूरतमंदों के नेता है और उन्हें मानने वाले सपाजन जमीन पर जनता की सेवा करने में विश्वास रखते है।

2027 में अखिलेश यादव की सरकार

वहीं वर्तमान सरकार और उसकी मशीनरी महज कागजी विकास करने का काम कर रही, जिसे जनता पहचान और नकार चुकी है। उन्होंने आगे कहाकि पीडीए की एकजुटता के दम पर आगामी 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही जो समाज के वंचित, शोषित, जरूरतमंदों की सरकार होगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!