TRENDING TAGS :
अखिलेश ने योगी सरकार को पर्यावरण के मुद्दे पर घेरा! कहा- भाजपा सरकार निगल जाती है बजट
Akhilesh Yadav: जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को 3,413 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। लेकिन यह बजट कहां जा रहा है न तो इसका जवाब सरकार के पास है...
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 24 जून तेंदुए के हमले की चपेट में आए पीड़ित परिवार से मिले। पीड़ित मेही लाल गौतम को पार्टी की ओर से दो लाख रुपये की राशि देते हुए उसके साहस की सराहना की है। इसके साथ ही यूपी सरकार से पीड़ीत को सहायता राशि और सम्मान देने की मांग की है। वहीं, वर्तमान में प्रदेश की सत्ताधारी योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार पर्यावरण का संरक्षण करने के बजाय उसको निगलने पर तुली हुई है। संरक्षण के नाम पर सिर्फ बजट दिए जा रहे हैं, और सरकार के अंदरखाने बैठे लोग ही उसे घोट जा रहे हैं। यही वजह है कि आए दिन प्रदेश भर में ऐसी घटनाएं घटित हो रहीं हैं।
घट रही प्रदेश में वन की सीमा
शनिवार को अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस कर पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर मुद्ये को उठाया। उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के नाम पर लगातार वन की सीमा को कम किए जाने पर योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण की सरकार की जिम्मेदारी है। ऐसे में जब लगातार सरकार इस सीमा को कम करेगी तो इस प्रकार की घटनाएं भी बढ़ेंगी। इसे कोई भी रोक नहीं सकेगा अगर नीतियों में परिवर्तन नहीं लाया गया।
अगर नहीं रहेंगे जंगल और वन को कहां जाएं जानवर
अखिलेश ने कहा है कि वन और जंगल संरक्षण नहीं होगा, तो यहां रहने वाले जानवर कहां जाएंगे, जाहिर है वह सीधे रिहायसी इलाकों में आएंगे जोकि इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी बनेगा और ऐसे गंभीर हादसों को अंजाम देगा।
शर्म की बात है मदद के लिए आगे नहीं आई सरकार
अखिलेश ने मुखर होते हुए कहा कि मेही लाल गौतम को जब तेंदुए ने अपनी चपेट में लिया, तो गरीब परिवार की मदद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को आगे आना चाहिए था। लेकिन, यह बड़ी शर्मनाक बात है कि सरकार ने पीड़ीत के परिवार को किसी प्रकार की मदद नहीं दी।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिया पूरा साथ
उन्होंने कहा कि जब मामले की जानकारी सामने आई तो स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को तुरंत पीड़ित की मदद के लिए भेजा गया। साथ ही उन्होंने मेही लाल के इलाज में सहयोग करने के लिए लखीमपुर खीरी की डीएम समेत डॉक्टरों की सराहना की।
नेचर साईकल को डिस्टर्ब करने का भुगतना होगा दुष्परणिाम
पर्यावरण का हवाला देते हुए अखिलेश ने कहा कि हम खुद जंगल ने निकलकर इंसान बने हैं। नेचर की एक साइकिल है और अगर इसको छेड़ा जाएगा तो इसके दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे और इसका साक्ष्य भी दिखा रहा है चाहे वह यूपी हो या फिर पहाड़ी क्षेत्र हों।
बजट घोट जा रहे सरकार और सरकारी लोग
अखिलेश के मुताबिक पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार बजट आता है। जैसे की 2025-26 में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को 3,413 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। लेकिन यह बजट कहां जा रहा है न तो इसका जवाब सरकार के पास है, और न ही उनके लोगों के पास। सवाल करने पर टालमटोल करने लगते हैं जैसे कोई पोल खोल दी गई हो।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge