TRENDING TAGS :
Lucknow News: अयोध्या दीपोत्सव में जगमगायेंगे लखनऊ के दीये, कुम्हार बोले: धन्यवाद योगी जी
Lucknow News: अयोध्या दीपोत्सव में इस बार लखनऊ के कुम्हारों के बनाए दीये जगमगाएंगे। बढ़ती मांग से कारीगरों के चेहरे खिले, बोले—योगी जी का आभार जिन्होंने हमारे हुनर को फिर से जिंदा किया।
Lucknow News ( Photo- Newstrack)
Lucknow News: अयोध्या दीपोत्सव के चलते इस बार मांग इतनी ज्यादा है कि पूरे परिवार को काम में लगाना पड़ा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में दीपोत्सव मनाने के फैसले ने हमारे इस हुनर को फिर चार चांद लगा दिए, और इस बात के लिए हम योगी जी का बहुत धन्यवाद देते हैं।
ये कहना है दिया बनाने वाले कारीगर रामप्रसाद का, जो अपनी पिछली 2 पीढ़ियों से दीया बनाने का काम कर रहे हैं। उनका कहना गई कि लोग अब फिर से मिट्टी के दीये जलाने का शौक दिखा रहे हैं। इससे हमारी रोज़ी भी बेहतर हुई है। सरकार के वोकल फॉर लोकल अभियान से भी उन्हें बड़ा सहारा मिला है। मिट्टी, रंग और डिजाइन अब कारीगर ट्रेंडिंग दीये तैयार कर रहे हैं।
दिवाली जैसे-जैसे करीब आ रही है, बाजारों में मिट्टी के दीयों की चमक बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स और मोमबत्तियों के बीच अब लोग फिर से मिट्टी के दीयों ज़्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बदलाव से कुम्हारों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई है। हुसैनगंज, चौक और अमीनाबाद जैसे बाजारों में इन दिनों दीयों की खूब बिक्री हो रही है। कारीगर सुबह से देर रात तक रंग-बिरंगे दिये तैयार करने में जुटे हैं।
वहीं चौक बाजार में खरीदारी करने आई रश्मि वर्मा कहती हैं दीपावली दीयों की रौशनी से ही खूबसूरत लगती है। बिजली की लाइट तो सालभर रहती है, पर मिट्टी के दीयों की बात ही अलग है वो त्योहार का असली अहसास कराते हैं। दीपावली के नज़दीक आते ही शहर की गलियाँ दीयों की रोशनी से नहा उठी हैं। कुम्हारों के चाक पर घूमती मिट्टी अब न सिर्फ दीये बना रही है, बल्कि उम्मीद की लौ भी जला रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!