भिक्षावृत्ति मुक्त लखनऊ की राह पर उजाला! मिशन शक्ति 5.0 में 31 हजार दीपों से जगमगाया केडी सिंह बाबू स्टेडियम

लखनऊ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मिशन शक्ति 5.0 और भिक्षावृत्ति मुक्त लखनऊ अभियान के तहत दीप दान महोत्सव का आयोजन हुआ। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 31 हजार दीप जलाकर भिक्षावृत्ति मुक्त लखनऊ का संदेश दिया गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 16 Oct 2025 9:06 PM IST (Updated on: 16 Oct 2025 9:07 PM IST)
Lucknow
X

31 thousand Diyas Illuminate Lucknow Mission Shakti 5.0 (Photo- Ashutosh Tripathi) 

Lucknow News: दीपों के उजाले में जब लखनऊ केडी सिंह बाबू स्टेडियम चमक उठा तो उस चमक में सिर्फ दीवाली की रोशनी नहीं, बल्कि एक नई सामाजिक चेतना की ज्योति भी थी। गुरुवार को आयोजित 'मिशन शक्ति 5.0 एवं भिक्षावृत्ति मुक्त लखनऊ के अन्तर्गत दीप दान महोत्सव' में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने लखनऊ को भिक्षावृत्ति से मुक्त बनाने के जिला प्रशासन के अभियान की जमकर सराहना की और इसे “मानवता का दीपोत्सव” बताया।

सामाजिक बदलाव की मिसाल: 7 टास्क फोर्स और सतत निगरानी से शहर हुआ संवेदनशील

जिलाधिकारी विषाख जी. ने बताया कि लखनऊ में भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं पुनर्वास के लिए सात टास्क फोर्स बनाई गई हैं, जो मुख्य चौराहों को 'हॉटस्पॉट' के रूप में चिन्हित कर सतत निगरानी और रेस्क्यू कार्य कर रही हैं। नगर निगम, महिला कल्याण, डूडा, समाज कल्याण, पुलिस, शिक्षा, श्रम और ग्राम विकास विभाग सहित कई एजेंसियों के संयुक्त प्रयासों से 111 निराश्रितों को रेस्क्यू कर शेल्टर में पहुंचाया गया है, जबकि 11 बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में स्थान दिया गया। अभियान के अंतर्गत 255 से अधिक व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। भिक्षावृत्ति में शामिल परिवारों के 273 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और 149 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा गया है। इसके साथ ही 716 बच्चों का स्कूलों में तथा 204 बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकन कराया गया।

मिशन शक्ति 5.0 में महिलाओं की सशक्त भागीदारी

कार्यक्रम के दौरान 'मिशन शक्ति 5.0' के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाली 11 महिला कार्मिकों को उपमुख्यमंत्री ने प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का वह आंदोलन है जो समाज के हर वर्ग में चेतना जगा रहा है। इसके साथ ही भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान से जुड़े 45 कार्मिकों, स्वयंसेवी संगठनों, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों और शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञों को भी सम्मानित किया गया। श्री पाठक ने कहा- 'लखनऊ को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाना सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि मानवीय जिम्मेदारी है, और यह दीपोत्सव उस मानवीय पहल का प्रतीक है।'

दीयों से जगमगाया मानवीय संदेश: 'हर हाथ को काम, हर बच्चे को शिक्षा'

समारोह के समापन में 31 हजार दीप प्रज्वलित किए गए, जिनसे पूरा स्टेडियम जगमगा उठा। यह दृश्य लखनऊ के संकल्प का प्रतीक था- 'हर हाथ को काम और हर बच्चे को शिक्षा' का संदेश देता हुआ। डीएम विषाख जी. ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और जनमानस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान का लक्ष्य केवल शहर से भिक्षावृत्ति मिटाना नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद को पुनर्वास और आत्मनिर्भरता की राह पर लाना है। इस अवसर पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सेंगर, विधायक जयदेवी, योगेश शुक्ला, अमरेश रावत, एमएलसी उमेश द्विवेदी, तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार सहित जनपदीय अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!