TRENDING TAGS :
Siddharth Nagar News: पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने दिवंगत बसंत गौतम के परिजनों से की मुलाकात, 5 लाख की सहायता राशि दिलाने का दिया निर्देश
Siddharth Nagar News: विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सतीश द्विवेदी ने शनिवार को मुंबई में सड़क दुर्घटना में मृतक बसंत गौतम के पैतृक गांव गौरा बाजार पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की।
Siddharthnagar News
Siddharth Nagar News:पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री एवं इटवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सतीश द्विवेदी ने शनिवार को मुंबई में सड़क दुर्घटना में मृतक बसंत गौतम के पैतृक गांव गौरा बाजार पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। डॉ. द्विवेदी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।डॉ. द्विवेदी ने मौके पर ही इटवा के तहसीलदार और नायब तहसीलदार से फोन पर वार्ता कर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत ₹5 लाख की आर्थिक सहायता शीघ्र प्रदान कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस दुखद समय में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर जरूरी मदद की जाएगी।
इस दौरान कई स्थानीय नेता एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें मंडल अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, विजय जायसवाल, सुरेंद्र उपाध्याय, बसंत गुप्ता, जेपी पाण्डेय, लवकुश शुक्ल, सुनील पाण्डेय, अवनीश कुमार, विशाल कुमार, राजन पाण्डेय, किशन जायसवाल, आशीष त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी, और प्रदीप यादव प्रमुख रहे।
डॉ. सतीश द्विवेदी की इस संवेदनशील पहल की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे केवल एक जनप्रतिनिधि ही नहीं, बल्कि संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़े रहने वाले एक संवेदनशील नेता हैं।
गौरतलब है कि बसंत गौतम निजी कार्यवश मुंबई गए थे, जहां सड़क दुर्घटना में उनकी दुखद मृत्यु हो गई। उनके निधन से गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!