TRENDING TAGS :
Azamgarh News: पाकिस्तान द्वारा सीजफायर फायर का उल्लंघन करने पर नगरवासियों ने पाकिस्तानी झंडे को जूते चप्पल से पीटा
Azamgarh News: गोविन्द दूबे ने कहा कि 'पाकिस्तान का नाम रखने वाले ने गलत रखा है, हमेशा से नापाक इरादे रखने वाले इस देश का नाम बदलकर "नापाकइस्तान" कर लेना चाहिए ताकि उस देश का इरादा भी उसके नाम से जाना जाय।'
पाकिस्तान द्वारा सीजफायर फायर का उल्लंघन करने पर नगरवासियों ने पाकिस्तानी झंडे को जूते चप्पल से पीटा (Photo- Social Media)
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किए जाने पर महाराणा प्रताप तिराहे पर आजमगढ़ नगरवासियों ने पाकिस्तान के झंडे को पहले जूते चप्पल से पिटा फिर उसे जलाकर उसे उसकी नीचता और दोगले रवैए को बताने का काम किया। गोविन्द दूबे ने कहा कि 'पाकिस्तान का नाम रखने वाले ने गलत रखा है, हमेशा से नापाक इरादे रखने वाले इस देश का नाम बदलकर "नापाकइस्तान" कर लेना चाहिए ताकि उस देश का इरादा भी उसके नाम से जाना जाय।'
पाकिस्तान के घटिया रवैए का मुंह तोड़ जवाब देना होगा
आतंकी देश का नाम पाक से नहीं शुरू होना चाहिए और अब इस देश के नायक से अपील है कि जल्द से जल्द पाकिस्तान के इस घटिया रवैए का मुंह तोड़ जवाब देना होगा उसके लिए हम सब भारतीय आपके आदेश पर आपके साथ होंगे। इस अवसर पर बसपा नेता अरुण पाठक, मिंटू सिंह, आकाश मिश्रा, अरुण चौरसिया, धर्मवीर, युधिष्ठिर दुबे, आलोक पाठक, सुजीत मिश्रा, राजू सोनकर, अनिल तिवारी और कुलदीप मौर्य आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि पुलिस लाइन परिसर आजमगढ़ मे मॉक ड्रिल के बारे मे लोगों को बताया गया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह मॉक ड्रिल की जा रही है। ऐसे में सबको सतर्क रहने की जरूरत है। अगर दुश्मन देश आक्रमण करता है तो हमें किस प्रकार से अपना बचाव करना है। अगर बमबारी या फिर किसी तरह से गैस सिलिंडर में आग लग जाती है, तो उस पर किस प्रकार काबू पाया जाए इसके बारे में बताया गया।
अगर कहीं बमबारी होती है,तो किस प्रकार घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए, इसका रिहर्सल किया गया। साथ ही यह भी बताया कि इस विषम परिस्थिति में हमें किस प्रकार अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करनी है। इस दौरान लोगो को बताया गया कि उन्हें क्या नहीं करना है।
मॉक ड्रिल पर विभागों की सक्रिय भागीदारी रही
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार आज विभिन्न जगहों पर नागरिक सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य शत्रु आक्रमण जैसे आपातकालीन परिदृश्य में त्वरित प्रतिक्रिया, समन्वय और आवश्यक सेवाओं की तत्परता को परखना था। इसमें सिविल डिफेन्स स्वयंसेवक, प्रशिक्षक एवं अन्य संबंधित विभागों की सक्रिय भागीदारी रही।
जिनमें सिविल डिफेंस वालंटियर द्वारा कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को युद्ध की स्थिति से जानमाल की सुरक्षा एवं बचाव को लेकर विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया। विस्तृत रूप से लोगो को दी जा रही जानकारी कि किसी भी आपात स्थिति के दौरान कैसे सुरक्षा और बचाव किया जाएगा ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge