Azamgarh News:बार और बेंच का आपसी तालमेल कानून के दायरे में हो: एसडीएम अभय राज पांडेय

Azamgarh News: उपजिलाधिकारी लालगंज अभय राज पांडेय की पहल पर तहसील बार एसोसिएशन लालगंज के अधिवक्ताओं की एक परिचात्मक बैठक किया गया।

Shravan Kumar
Published on: 8 May 2025 7:18 PM IST
Azamgarh News
X

SDM said Bar and Bench Coordination Must Stay Within Legal Boundaries (Social media)

Azamgarh News : उपजिलाधिकारी लालगंज अभय राज पांडेय की पहल पर तहसील बार एसोसिएशन लालगंज के अधिवक्ताओं की एक परिचात्मक बैठक किया गया। उप जिलाधिकारी लालगंज अभय राज पांडेय ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बार और बेंच का तालमेल वाद कारियों के हित और कानून के दायरे में ही कार्य करना चाहिए।

आप सभी लोग बुद्धिजीवी वर्ग हैं, हम लोग चाहते हैं, कि मिलजुल कार्य करें। आपसी टकराव न हो। वादकारियों को न्याय मिले। मेरे सेवाकाल में अभी तक आपसी टकराव की नौबत नहीं आई है, इसलिए मैं चाहता हूं कि भविष्य में आपसी टकराव की स्थिति न उत्पन्न हो।कानून के दायरे में ही कार्य किया जाएगा।वरिष्ठ अधिवक्ता राम सेवक यादव ने कहा कि बार और बेंच के आपसी तालमेल से ही वादकारियों को न्याय मिल सकता है।

अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं को बात सुनकर ही वाद का निस्तारण किया जाए। आपका निर्णय का सभी अधिवक्ता स्वागत करते हैं,मुकदमे में हार जीत होती रहती है। हम लोग जजमेंट कि नहीं जस्टिस की अपेक्षा रखते हैं, ताकि पक्षकार का फायदा हो। वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्यवासिनी राय ने कहा कि पूर्व के अधिकारी की कार्य शैली अच्छी थी। अपेक्षा की जाती है कि आप द्वारा भी अधिवक्ताओं व वादकारियों को न्याय किया जायेगा।

ये रहें मौजूद

इस अवसर पर तहसीलदार लालगंज अंजू यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्यवासिनी राय, रामसेवक यादव, हामिद अली, संतोष राय, सूर्यमणि यादव,लल्ले मिश्रा, सुधीर श्रीवास्तव,हरि यादव, शोभनाथ, बुद्धू राम, आदि लोग उपस्थित थे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!