Azamgarh News: डीएलएड की परीक्षा दूसरे स्थान पर देने पर पुलिस ने ननद और भाभी को किया गिरफ्तार

Azamgarh News: नौ अप्रैल को डीएलएड की परीक्षा सम्पन्न कराई गई। इस दौरान राजकीय इण्टर कालेज जमुड़ी में निरीक्षण के दौरान कक्ष संख्या चार में में एक छात्रा का आधार संदिग्ध मिलने पर जांच की गई तो पाया कि वह अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही थी।

Shravan Kumar
Published on: 5 May 2025 8:14 PM IST
Police arrest Nand and Bhabhi for taking DLED exam at second place
X

डीएलएड की परीक्षा दूसरे स्थान पर देने पर पुलिस ने ननद और भाभी को किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद की मुबारकपुर थाना पुलिस ने बीते डीएलएड परीक्षा में भाभी की जगह पर परीक्षा दे रही ननद सहित भाभी को गिरफ्तार कर लिया। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि परीक्षा के दौरान पकड़े जाने के बाद अभियुक्ता अधिकारियों को चमका देकर फरार हो गयी थी।

बताते चलें कि जनपद में नौ अप्रैल को डीएलएड की परीक्षा सम्पन्न कराई गई। इस दौरान राजकीय इण्टर कालेज जमुड़ी में निरीक्षण के दौरान कक्ष संख्या चार में में एक छात्रा का आधार संदिग्ध मिलने पर जांच की गई तो पाया कि वह अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही थी।

मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया

परीक्षा दे रही रितू चौहान पुत्री मनमोहन चौहान निवासी कोकिलपार थाना जीयनपुर के खिलाफ प्रधानाचार्य अंगद मौर्य की तहरीर पर मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में दिलचस्प पहलू यह रहा कि पकड़े जाने के बाद सह जिला विद्यालय निरीक्षक व विद्यालय प्रबन्धन तंत्र की उपस्थिति में ही रितू चौहान सबको चकमा देते हुए मौके से फरार हो गयी थी।

उक्त मामले में मुबारकपुर थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने अभियुक्ता रितू चौहान पुत्री मनमोहन चौहान व किरन चौहान पुत्री जयराम चौहान निवासी सिरही सुरहिया थाना रौनापार को सठियांव चौराहे के पास से सुबह 08.05 बजे पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!