Azamgarh News: विद्यालय मर्जन पेयरिंग के विरोध में शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय प्रांगण में किया विशाल धरना प्रदर्शन

Azamgarh News: शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में प्रावधान किया गया और इसी के अनुरूप पूरे प्रदेश में विद्यालयों की स्थापना की गई। कहा कि यदि सरकार इस अपने इस निर्णय को समाप्त नहीं करेगी तो हम शिक्षक सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।

Shravan Kumar
Published on: 27 Jun 2025 10:38 PM IST
teachers protest at BSA office premises against school merger pairing
X

विद्यालय मर्जन पेयरिंग के विरोध में शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय प्रांगण में किया विशाल धरना प्रदर्शन (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में तथाकथित परिषदीय विद्यालयों में कम छात्र संख्या को आधार बनाकर पेयरिंग/मर्जन किए जाने के विरोध में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। विभिन्न मांगों को लेकर बीसए को ज्ञापन सौंपा गया।

संगठन अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में तैनाती के समय विद्यालयों में शिक्षकों का असमान वितरण कर दिया गया था। जिसके कारण विद्यालयों में आवश्यकता से अधिक शिक्षकों और कुछ विद्यालयों में शिक्षकों की काफी कमी हो गई।

बाल शिक्षा अधिकार के विरुद्ध

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का कथन है कि कम छात्र संख्या को अधार बनाकर पेयरिंग/मर्जन किये जाने की कार्यवाही शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं बाल शिक्षा अधिकार के सर्वथा विपरीत एवं विधि विरुद्ध है।

शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में प्रावधान किया गया और इसी के अनुरूप पूरे प्रदेश में विद्यालयों की स्थापना की गई। कहा कि यदि सरकार इस अपने इस निर्णय को समाप्त नहीं करेगी तो हम शिक्षक सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। इस दौरान मनोज त्रिपाठी, उपेंद्र दत्त शुक्ल, यशवंत सिंह, मनोज सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, नीलम सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!