×

Azamgarh News: बालू लदा ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Azamgarh News: मृतक की पहचान खोजापुर गांव निवासी जोगिंदर (35) पुत्र मानकु के रूप में हुई। जोगिंदर पूना में रहकर काम करता था और शनिवार सुबह अपने गांव लौटा था।

Shravan Kumar
Published on: 14 Jun 2025 5:03 PM IST
Driver dies after being crushed under sand Lada tractor engine, child Kohram among relatives
X

बालू लदा ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भोरमऊ पुलिया के पास एक ट्रैक्टर बालू लदा अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रैक्टर इंजन के नीचे चालक की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान खोजापुर गांव निवासी जोगिंदर (35) पुत्र मानकु के रूप में हुई। जोगिंदर पूना में रहकर काम करता था और शनिवार सुबह अपने गांव लौटा था। वह फूलपुर से लाल बालू लदी ट्राली लेकर भोरमऊ जा रहा था।

जोगिंदर ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब गया

भोरमऊ नहर पुलिया के पास फूलपुर-भोरमऊ मार्ग पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे जोगिंदर ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जोगिंदर को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एंबुलेंस के जरिए शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया।

जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जोगिंदर तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके चार बेटियों और दो बेटों के साथ पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रशासन हुआ लापरवाह

घटना के बाद परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, जहां शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस तरह की घटना आए दिन होती रहती है, परंतु प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story