Baghpat News: 'सुगम संकल्प' से जगमगाया बागपत: बच्चों ने आत्मविश्वास और संवेदना से रचा नया इतिहास

Baghpat News:बागपत के “सुगम संकल्प” कार्यक्रम में 65 विशेष बच्चों ने हुनर, आत्मनिर्भरता और समावेशन की मिसाल पेश कर समाज को नई प्रेरणा दी।

Paras Jain
Published on: 9 Oct 2025 8:45 PM IST
X

Baghpat News: दीपावली से पहले बागपत में “सुगम संकल्प” नामक कार्यक्रम ने संवेदना और समावेशन की ऐसी मिसाल पेश की जिसने पूरे जिले को प्रेरित कर दिया। बागपत जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकमंच पर आयोजित इस प्रदर्शनी में 65 विशेष बच्चों ने अपने हुनर और आत्मविश्वास से यह संदेश दिया कि क्षमता किसी सीमा की मोहताज नहीं होती।


कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित उत्पादों — दीये, मोमबत्तियाँ, थैले, पेंटिंग्स और सजावटी वस्तुओं — की प्रदर्शनी से हुई। हर स्टॉल पर रचनात्मकता और उत्साह झलक रहा था। आगंतुकों ने बच्चों से संवाद किया, उनके उत्पाद खरीदे और उनके आत्मविश्वास की सराहना की। यह बाजार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सम्मान का उत्सव था। लोकमंच पर प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक “हर मन में उजाला, हर दिल में विश्वास” ने दर्शकों को भावुक कर दिया। नाटक ने समाज में समावेशन और संवेदनशीलता का सशक्त संदेश दिया। बच्चों ने संगीत और नृत्य के माध्यम से भी यह जताया कि वे किसी भी दृष्टि से पीछे नहीं हैं।


कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब आया जब एक बच्चे ने अपने पैरों से जिलाधिकारी बागपत अस्मिता लाल का चित्र बनाकर उन्हें भेंट किया। उपस्थित लोग इस साहस और भावनाओं से भरे दृश्य को देखकर भावविभोर हो उठे। जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ संकेत भाषा में संवाद किया और उनके हौसले की सराहना की। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।


“सुगम संकल्प” ने यह स्पष्ट किया कि विशेष बच्चों को दया नहीं, अवसर चाहिए। बागपत में यह पहल न केवल समावेशी समाज की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुई, बल्कि इसने यह विश्वास भी जगाया कि “सुगम भारत” संवेदना से ही संभव है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!