TRENDING TAGS :
Baghpat News: युवक की गोली मारकर हत्या, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
Baghpat News: मृतक युवक की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है। उसके सिर में दो गोलियां मारी गई थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
युवक की गोली मारकर हत्या (photo: social media )
Baghpat News: बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के छपरौली रोड पर पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर गुरुवार रात्रि एक युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक युवक की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है। उसके सिर में दो गोलियां मारी गई थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात हमलावरों ने हत्या को अंजाम देने के बाद शव को सुनसान नहर की पटरी पर फेंककर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसपी प्रवीण कुमार और सीओ विजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने शव का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। मौके से बीड़ी और लाइटर भी बरामद हुआ, जिससे पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या मृतक शराब पी रहा था या उसके साथ कोई और था। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान करना शुरू कर दिया है। एएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश या दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है, लेकिन अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहचान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जल्द आरोपियों तक पहुँचने का प्रयास
हत्या की इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। पुलिस शव की पहचान कर जल्द आरोपियों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो बड़ौत पुलिस से संपर्क करें। यह घटना बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई है और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस की टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके। वहीं, शव की शिनाख्त न हो पाने से प्रशासन पर पहचान का दबाव बढ़ गया है। पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है ताकि इस वारदात का जल्द खुलासा किया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!