TRENDING TAGS :
Baghpat News: हाइवे पर चलती कार में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा टला
Baghpat News: एक चलती कार अचानक धू-धू कर जल उठी।
Baghpat News
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में देर रात बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मेरठ–बिनौली मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती कार अचानक धू-धू कर जल उठी। कार में आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए फौरन गाड़ी रोकी और कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे का लाइव वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, कार मेरठ–बिनौली मार्ग पर हाइवे से गुजर रही थी। अचानक इंजन से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते पूरी कार आग की लपटों में घिर गई। गाड़ी से उठती लपटें दूर तक दिखाई देने लगीं। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई। लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए।
पुलिस कर रही मामले की जांच
आसपास मौजूद राहगीरों ने किसी तरह चालक को सुरक्षित दूरी पर पहुंचाया। सौभाग्य से चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह कुछ ही मिनटों में कार आग की लपटों से घिर गई। दमकल विभाग का कहना है कि समय रहते सूचना मिलने पर टीम ने आग पर काबू पाया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!