Baghpat News: कांवड़ यात्रा के बीच ब्लड सेंटर का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं संतोषजनक

Baghpat News: निरीक्षण के दौरान ब्लड स्टॉक की डेली स्टॉक पोजीशन रिपोर्ट की फाइल तुरंत उपलब्ध नहीं हो सकी, लेकिन संबंधित MOIC को इसे नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए गए।

Paras Jain
Published on: 17 July 2025 7:17 PM IST
Rapid inspection of blood center between Kanwar Yatra, arrangements satisfactory
X

 कांवड़ यात्रा के बीच ब्लड सेंटर का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं संतोषजनक (Photo- Newstrack)

Baghpat News: प्रदेशभर में चल रही कांवड़ यात्रा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी क्रम में आज औषधि निरीक्षक (Drug Inspector) मोहित कुमार द्वारा बड़ौत स्थित शिवाय चेरिटेबल ब्लड सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र की प्रभारी डॉ. रीवा चौधरी भी मौजूद रहीं।

निरीक्षण के दौरान ब्लड सेंटर में सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित पाई गईं। रक्त की विभिन्न यूनिट्स उपयुक्त मात्रा में उपलब्ध थीं, और उनका रख-रखाव निर्धारित मानकों के अनुरूप था। तकनीकी स्टाफ भी केंद्र में पूरी तत्परता से कार्यरत मिला। केंद्र का लाइसेंस वैध स्थिति में पाया गया, जिसकी अंतिम वैधता तिथि 13 अक्टूबर 2027 है।

निरीक्षण में नहीं पाई गई कोई कमी

हालांकि निरीक्षण के दौरान ब्लड स्टॉक की डेली स्टॉक पोजीशन रिपोर्ट की फाइल तुरंत उपलब्ध नहीं हो सकी, लेकिन संबंधित MOIC को इसे नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में किसी प्रकार की गंभीर अनियमितता या कमी नहीं पाई गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि केंद्र प्रशासन द्वारा ब्लड बैंक संचालन में जिम्मेदारी और मानकों का पालन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, कांवड़ यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्क है।

ब्लड सेंटर की व्यवस्था संतोषजनक

मेडिकल स्टोर्स और पैथोलॉजी लैब्स पर भी निरीक्षण की कार्रवाई चल रही है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। औषधि निरीक्षक बागपत मोहित कुमार ने कहा कि, “ब्लड सेंटर की व्यवस्था संतोषजनक है। विभाग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कावड़ यात्रियों और आम नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर मिलती रहें।”

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!