TRENDING TAGS :
Lucknow News: सिविल अस्पताल में वायरल मार्कर ब्लड जांच के लिए लगेगी वैध आईडी
Lucknow News: अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला पिछले हफ्ते एक महिला की गलत हेपेटाइटिस पीड़ित की खून की जांच में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद लिया है।
Civil Hospital Hazratganj (photo: social media )
Lucknow News: सिविल अस्पताल में मरीजों को अब खून की जांच कराने के लिए वैध आईडी होगी। अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला पिछले हफ्ते एक महिला की गलत हेपेटाइटिस पीड़ित की खून की जांच में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद लिया है। राजधानी की रहने वाली एक महिला (25) को गॉल ब्लेडर स्टोन का ऑपरेशन करवाना था। वह पहले से हेपेटाइटिस से पीड़ित थी और इस बीमारी को छुपाने के लिए उसने अपनी जगह दूसरे के खून की जांच कर दी ताकि यह बात सामने न आ सके।
आशंका पर डॉक्टरों ने दूसरी बार कराई जांच
डॉक्टरों ने जब ऑपरेशन की तैयारी की तो उन्हें कुछ आशंका हुई। संदेह होने पर मरीज की ब्लड जांच फिर कराई गई। जिसमे उसे हेपेटाइटिस की बीमारी की पुष्टि रिपोर्ट में हुई।
पूछताछ में कबूली सच्चाई
मामले की सच्चाई सामने आते ही अधिकारियों के पैर तले जमीन खिसक गई। उन्होंने मरीज से पूछताछ की तो उसने बताया कि हजरतगंज के एक होटल के कर्मचारी की मदद से उसने सिविल में अपने नाम से दूसरे व्यक्ति के खून का नमूना लेकर जांच करवाई। सिविल के अफसरों ने महिला और होटलकर्मी को फटकार लगाई।
होटलकर्मी कई डॉक्टरों और कर्मचारियों का है चहेता
सूत्रों की जानकारी के अनुसार आरोपी होटलकर्मी की कई कर्मचारियों, डॉक्टरों का खास है। समय समय पर अपनी ओर से उन्हें अलग अलग तरीके से फायदा भी पहुंचता है। वह कई मरीजों को लेकर सिविल में इलाज करवाता रहता है।
मामले पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि महिला को हेपेटाइटिस की बीमारी थी। अपने परिचित होटलकर्मी के साथ मिलकर उसने जांच में खेल किया। मामला पकड़ा गया है। जिसके बाद अब वाइरल मारकर की जांच के लिए वैध आईडी और पर्चा मिलाकर जांच की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!