TRENDING TAGS :
अब मरीजों को मिलेगी साफ-सुथरी प्रिंटेड दवा-पर्ची ! दवा और इलाज का रिकॉर्ड रहेगा सुरक्षित, इतने केंद्रों पर डिजिटल प्रिस्क्रिप्शन सेवा शुरू
Digital prescription facility 48 UPHCS: अब मरीजों को डॉक्टरों की लिखी दवाएं समझने में कोई परेशानी नहीं होगी। जनपद के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डिजिटल प्रिस्क्रिप्शन की सुविधा शुरू कर दी गई है।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow Today News: अधिकतर देख गया है कि मरीज और तीमारदारों को डॉक्टरों द्वारा लिखी हुई दवाई का पर्चा समझ में नहीं आता है। अब मरीजों को डॉक्टरों की लिखी दवाएं समझने में कोई परेशानी नहीं होगी। जनपद के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) पर डिजिटल प्रिस्क्रिप्शन की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे न केवल मरीजों को स्पष्ट और प्रिंटेड दवा पर्ची मिलेगी, बल्कि हर प्रिस्क्रिप्शन को मरीज की आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) आईडी से जोड़ दिया जाएगा, जिससे उनका हेल्थ रिकॉर्ड भी सुरक्षित रहेगा।
54 यूपीएचसी में से 48 केंद्रों पर डिजिटल प्रिस्क्रिप्शन सेवा शुरू
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि जिले की 54 यूपीएचसी में से 48 केंद्रों पर डिजिटल प्रिस्क्रिप्शन सेवा शुरू कर दी गई है। इससे मरीजों को दवा लेने में सुविधा होगी और फार्मासिस्ट को भी पर्ची समझने में दिक्कत नहीं आएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि पहले कई बार ऐसा होता था कि डॉक्टर की लिखावट को न तो मरीज और न ही फार्मासिस्ट ठीक से समझ पाते थे, जिससे दवाओं को लेकर भ्रम की स्थिति बनती थी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि अब इस नई व्यवस्था के तहत डॉक्टर मरीज को हाथ से लिखी पर्ची की जगह प्रिंटेड दवा विवरण देंगे। यह पूरी जानकारी मरीज की आभा आईडी में भी दर्ज हो जाएगी, जिससे भविष्य में पर्चा खोने या भूलने की स्थिति में भी डॉक्टर यह देख सकेंगे कि पिछली बार कौन-सी दवा दी गई थी।
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता दोनों में होगा सुधार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि जल्द ही शेष 6 यूपीएचसी और जिले के सभी 108 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (आआएम) पर भी यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इससे शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता दोनों में सुधार होगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge