×

Baghpat News: शराब के ठेके से चोरी, सीसीटीवी में कैद घटना

Baghpat News: फुटेज की शुरुआत में चोर को दीवार में बने एक संकरे छेद से कुंबल लगाते हुए अंदर घुसते देखा गया।

Paras Jain
Published on: 30 May 2025 4:43 PM IST
X

Baghpat News: बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के बिराल-छपरौली मार्ग पर स्थित एक अंग्रेजी शराब के ठेके में चोरी की वारदात का सनसनीखेज वीडियो सामने आया। यह पूरी घटना ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक चोर किस तरह सुनियोजित तरीके से दीवार में कुंबल लगाकर अंदर दाखिल होता है और फिर शराब की बोतलों को चुराता है।

फुटेज की शुरुआत में चोर को दीवार में बने एक संकरे छेद से कुंबल लगाते हुए अंदर घुसते देखा गया। ठेके के अंदर आते ही उसने चारों ओर नजर दौड़ाई और तेजी से काउंटर की तरफ बढ़ा। वहां रखी नकदी को समेटने के बाद उसने शराब की कीमती बोतलों को एक प्लास्टिक बैग में भरना शुरू किया। करीब 20,000 रुपये मूल्य की शराब की बोतलें उसने कुछ ही मिनटों में समेट लीं।

दीवार में बने छेद से बाहर निकलता

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि चोर चोरी के दौरान बेहद सावधानी बरतते हुए एक-एक बोतल चुनता है और बार-बार पीछे मुड़कर देखता है कि कोई आ तो नहीं रहा। इसके बाद वह उसी दीवार में बने छेद से बाहर निकलता है, जिस रास्ते से वह आया था। पूरी घटना मात्र कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही ठेके के सेल्समैन ने रमाला थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और चोर की पहचान की कोशिश की जा रही है। वायरल वीडियो से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि स्थानीय लोग ठेके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story