×

Baghpat News: बड़ौत में अपराध बेलगाम: रामा कॉलोनी में महिला से दिनदहाड़े लूट, नवम्बर में हुई मोबाइल चोरी का अब तक नहीं खुलासा

Baghpat News: पीड़िता शकुंतला जैन के घर में घुसे एक महिला और एक पुरुष ने उनके सोने के कुंडल और चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए।

Paras Jain
Published on: 30 May 2025 4:59 PM IST
Baghpat News: बड़ौत में अपराध बेलगाम: रामा कॉलोनी में महिला से दिनदहाड़े लूट, नवम्बर में हुई मोबाइल चोरी का अब तक नहीं खुलासा
X

रामा कॉलोनी में महिला से दिनदहाड़े लूट   (photo: social media )

Baghpat News: बागपत के बड़ौत शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के नेहरू रोड स्थित रामा कॉलोनी का है, जहां घर में अकेली महिला को निशाना बनाकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि पीड़िता शकुंतला जैन के घर में घुसे एक महिला और एक पुरुष ने उनके सोने के कुंडल और चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे रोड पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। एक फुटेज में वारदात के बाद एक महिला और एक पुरुष भागते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बदमाश पहले से साजिश रचकर आए थे। पुलिस की टीम आरोपितों की तलाश में जुटी है, लेकिन वारदात के कई घंटे बाद भी कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

लोगों में भय का माहौल

शहर में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं लोगों में भय का माहौल बना रही हैं। इससे पहले 17 नवम्बर 2024 में भी शहर के रेलवे रोड पर व्यस्ततम इलाके में स्थित एमआई मोबाइल केयर सेंटर में लाखों रुपये के मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी हुई थी। उस मामले में भी अब तक न तो चोरों की गिरफ्तारी हो सकी है, और न ही चोरी गया सामान बरामद हुआ है। पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली को लेकर आम जनता में नाराजगी बढ़ रही है।

पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह विफल

स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ौत पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। रिहायशी कॉलोनियों तक में दिनदहाड़े इस तरह की वारदातें पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती हैं। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने और गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story