आतंक का अंत! वन विभाग ने खूंखार भेड़िए को किया शूट, हमले में 6 लोगों की गयी थी जान

Bahraich Wolf Terror: वन प्रभाग के कैसरगंज रेंज के मंझारा तौकली व गोड़हिया नंबर एक में भेड़ियां कॉम्बिंग टीम ने गुरूवार सुबह एक भेड़िए को मार गिराया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 16 Oct 2025 11:47 AM IST
Bahraich Wolf Terror
X

Bahraich Wolf Terror

Bahraich Wolf Terror: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में वन विभाग की टीम ने एक आदमखोर भेड़िए के आतंक का अंत कर दिया है। वन प्रभाग के कैसरगंज रेंज के मंझारा तौकली व गोड़हिया नंबर एक में भेड़ियां कॉम्बिंग टीम ने गुरूवार सुबह एक भेड़िए को मार गिराया। भेड़िए को जीवित पकड़ने की पहले कोशिश की गयी। लेकिन जब वह भागने लगा तब उस पर शूटआउट की कार्रवाई की गयी। इससे पूर्व भी सप्ताह भर पहले एक भेड़िए को मार दिया गया थ। वहीं एक भेड़िया गोली लगने से घायल होने के बाद जंगल में भाग गया था। इलाके में भेड़ियों के हमले में छह लोगों की जान जा चुकी है।

जीवित पकड़ने की हुई कोशिश

मझरा तौकली इलाके में स्थित भिरगू पुरवा ग्राम में गांव वालों ने कॉबिंग कर रही वन विभाग की टीम को भेड़िए के होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव और डीएफओ गाजीपुर अजीत सिंह टीम के साथ इलाके में गश्त करने पहुंचे। पहले भेड़िए को घेर कर जीवित पकड़ने की कोशिश की गयी। लेकिन जब वह पकड़ में नहीं आया तो फिर टीम में शामिल शूटर ने गुरूवार सुबह भेड़िए को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी।

वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि इलाके में भेड़ियों का आतंक फैला हुआ। एक माह से ज्यादा समय में भेड़ियों ने हमले कर छह लोगों की मौत की नींद सुना दिया। वहीं लगभग 29 लोगों को घायल कर दिया है। गुरूवार सुबह खूंखार भेड़िए को मार दिया गया। इससे पहले बीते 28 सितंबर को भी एक भेड़िए को मार दिया गया था। वहीं 30 सितंबर और 11 अगस्त को भी वन विभाग के शूटरों ने दो भेड़िए को गोली मारी थी लेकिन वह जंगल की ओर भाग निकले। उनका अभी पता नहीं चल सका है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!